भक्त माताकर्मा जी की जयंती पर हुआ विमोचन
रायपुर - 25 मार्च को भक्त माताकर्मा जी की जयंती में कन्नौजिया साहू समाज जन कल्याण समिति, रायपुर द्वारा अपने कार्यालीन परिसर में भक्त माताकर्मा की छाया पृष्ठ आरती के साथ का विमोचन समिति के संरक्षक सुकृत लाल साव, रामायण प्रसाद साहू, गौरीशंकर साहू, डॉ. कृष्णा कुमार साहू, उमाशंकर साहू, अजय साहू एवं अमित कुमार साहू के कर कमलों द्वारा हुआ ।
कार्यक्रम में भक्त माताकर्मा की पूजा अर्चना कर भक्त माता के जीवन का संक्षिप्त विवरण बताया गया एवं सभी को प्रसाद वितरण किया गया। उपहार स्वरूप समिति के सभी सदस्यों को माननीय अध्यक्ष महोदय जगदीश प्रसाद साहू द्वारा विमोचित छाया पृष्ठ की प्रति उपलब्ध कराया गया।