अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय में पीजी और यूजी कोर्सेस के लिए आवेदन आमंत्रित
( बेंगलुरू व भोपाल कैंपसों के लिये दिसंबर 2024 में होगी प्रवेश परीक्षा )
अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय अपने दो वर्ष के पोस्ट-ग्रैज्युएट प्रोग्राम्स के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। इन एमए प्रोग्राम्स में एमए एजुकेशन, एमए डेवलपमेंट, मास्टर ऑफ़ पब्लिक हेल्थ (एमपीएच), एमए अर्ली चाइल्डहुड केअर एवं एजुकेशन शामिल हैं। साथ ही चार वर्षों के बीए ऑनर्स और बीएससी ऑनर्सके लिए भी आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
ये प्रोग्राम अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय के बेंगलूरु और भोपाल कैम्पस में चलाए जाएंगे। इन प्रोग्राम्स का लक्ष्य विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध कराते हुए उनमें विषय विशेषज्ञता व सामाजिक प्रतिबद्धता का निर्माण करना है। उन्हें सार्थक करिअर की तलाश के लिए प्रेरित करना और शिक्षा की राह पर आगे बढ़ाना इन कोर्सेस का उद्देश्य है।
भोपाल कैम्पस में दो वर्षीय स्नातकोत्तर प्रोग्राम के लिए एमए - एजुकेशन व एम.पी.एच.-मास्टर ऑफ़ पब्लिक हेल्थ और चार वर्षीय स्नाकोत्तर प्रोग्राम के लिए अर्थशास्त्र, अंग्रेज़ी, इतिहास और समाज विज्ञान में बीए ऑनर्स व बायोलॉजी में बी.एस-सी. ऑनर्स शामिल है। बेंगलुरू कैम्पस में दो वर्षीय स्नाकोत्तर प्रोग्राम के लिए एमए - एजुकेशन, एमए- अर्ली चाइल्डहुड केअर एण्ड एजुकेशन, एमए - डेवलपमेंटस्टडीज़, एम.ए .- अर्थशास्त्र और चार वर्षीय स्नाकोत्तर प्रोग्राम के लिए अर्थशास्त्र, अंग्रेज़ी, इतिहास, दर्शन, समाज विज्ञान, दर्शन-राजनीति व अर्थशास्त्र में बी.ए. ऑनर्स तथा बायोलॉजी, रसायन विज्ञान, गणित, भौतिकी, मनोविज्ञान, इन्फोर्मेशन विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान व सतत विकास में बी.एस-सी. ऑनर्स शामिल है।
विद्यार्थियों को फ़ील्ड-प्रैक्टिस के ज़रिए जीवन के वास्तविक अनुभवों से गहराई से जोड़ा जाता है। उन्हें इन्टनशिप के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं और मेंटरिंग के साथ फ़ील्ड-वर्कप्रोजेक्ट भी करवाए जाते हैं।
अकादमिक विकास, भाषाओं को सीखने, इन्टनशिप, व्यावसायिक विकास और प्लेसमेंट आदि के लिए विद्यार्थियों की जरूरी मदद की जाती है।
कैम्पस में आयोजित किये जाने वाले वर्कशॉप, सेमिनार, गेस्ट-लेक्चर जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के ज़रिए विद्यार्थियों को, तरह-तरह के अनुभवों व विचारों से परिचित करवाया जाता है।
विद्यार्थी हमारे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। दिसंबर 2024 में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से जो विद्यार्थी प्रवेश पाना चाहते हैं, वे 14 नवंबर 2024 तक आवेदन करें।
विश्वविद्यालय विविधतापूर्ण और समावेशी विद्यार्थी समूह बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। ज़रूरतमंद विद्यार्थियोंको विश्वविद्यालय द्वारा ट्युशन-फ़ीस और छात्रावास ख़र्चों के लिए (आंशिक और पूर्ण) वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। विद्यार्थियों को करियर के बेहतरीन अवसर उपलब्ध करवाने के लिए विश्वविद्यालय में करियर मार्गदर्शन और प्लेसमेंट सेल है। यह सेल विद्यार्थियों को काम करने की बेहतर जगह खोजने में मदद करने वाले मंच के रूप में कार्य करने की कोशिश करता है।
अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय, सरजापुर, बेंगलूरु, कर्नाटक- 562125 एवं
अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय, कान्हासैया, भोपाल, मध्य प्रदेश - 462 022 ।