Z6lll दुनिया का पहला पार्शियली-स्टैक्ड सेंसर के साथ निकॉन
- बेहतरीन फीचर्स के साथ जेड9 और जेड8 की विरासत को आगे बढ़ाएगा -
निकॉन कॉरपोरेशन की शत प्रतिशत सहायिका कंपनी, निकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपना बहु प्रतीक्षित मॉडल Z6lll निकॉन दर्शाया। निकॉन इंडिया वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की कला को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए तैयार किए गए अपने फुल-फ्रेम मिरर लेस कैमरा पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। जेड9 और जेड8 मॉडल्स से आरएडब्ल्यू और एन-लॉग वीडियोज एवं एक्सपीड 7 प्रोसेसर जैसे फीचर्स को शामिल करते हुए यह नया कैमरा बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा। Z6lll को दुनिया के पहले पार्शियली-स्टैक्ड सीएमओएस सेंसर 1 और सुपीरियर ऑटो फोकस क्षमता के साथ विकसित किया गया है, जिससे यह कैमरा अद्वितीय पर फॉर्मेंस और आउट परफॉर्म के लिए तैयार है।
निकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सज्जन कुमार के अनुसार - हम --- को प्रदर्शित करते हुए रोमांचित अनुभव कर रहे हैं। यह हाई-परफॉर्मेंस फुल फ्रेम मिड सेगमेंट कैमरा है, जिसमें लोकप्रिय जेड8 और जेड9 मॉडल्स की खूबियों की विरासत को आगे बढ़ाया गया है। अपने शानदार फीचर्स और परफॉर्मेंस के साथ Z6lll प्रोफेशनल्स एवं उत्साही लोगों के लिए वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए तैयार है। इस कॉम्पैक्ट साइज प्रोफेशनल कैमरा में दुनिया का पहला पार्शियली स्टैक्ड सेंसर लगाया गया है, जो इसे इमेजिंग टेक्नोलॉजी की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन में शुमार करता है। इसके अतिरिक्त, हमने इसमें 5.7 मिलियन के बेहतरीन रिजॉल्यूशन के साथ इंडस्ट्री का पहला ब्राइटेस्ट इलेक्ट्रॉनिक व्यूफाइंडर (ईवीएफ) भी पेश किया है। इस कैमरासे 6के/60पी, फुल एचडी 240पी तक का वीडियो रिजॉल्यूशन मिलता है, साथ ही एन-लॉग और एन-रॉ सपोर्ट मिलता है, जिससे हाई-क्वालिटी वीडियो प्रोडक्शन सुनिश्चित होता है। अपने सटीक ऑटोफोकस और बेहदतेज 120 एफपीएस प्री-रिलीज कैप्चर के साथ फ्लीटिंग मूमेंट्स को भी फ्रीज करने की क्षमता तथा 20 एफपीएस के कॉन्टीन्यूअस शूटिंग रेट के साथ क्रिएटर कम्युनिटी के लिए निकॉन Z6lll एक इंटीग्रल टूल बनकर सामने आएगा।’
कार्यक्रम में भाग लेनेवाले प्रतिभागियों को नए निकॉन Z6lll के साथ व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम ने उन्हें उत्पाद की विशेषताओं का और अधिक पता लगाने और कार्यक्रम के दौरान मौजूद शादी, फैशन और एक्शन शैलियों को दर्शाने वाले लाइव अनुभव क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए उत्पाद को आज़माने का अवसर दिया।निकॉन Z6lll आपको फ्लीटिंग मूमेंट्स को सटीक एवं स्पष्ट तरीके से कैप्चर करने में सक्षम बनाता है। यह इसके बेहद तेज एक्सपीड 7 प्रोसेसिंग इंजन के दम पर संभव होता है। निकॉन के टॉप मॉडल्स की बेहतरीन पर फॉर्मेंस एवं फंक्शनैलिटी को आगे बढ़ाते हुए Z6lll सेलो-लाइट कंडीशन एवं बैकलिट सीन की स्थिति में भी शानदार पर फॉर्मेंस मिलती है। यह 9 ऑब्जेक्ट टाइप तक को पहचान सकता है। इस से न केवल ऑटो फोकस पर फॉर्मेंस बेहतर होगा, बल्कि अबतक के कैमरा की तुलना में इसकी एएफ एक्यूरेसी भी ज्यादा होगी। बेहतरीन लो-लाइट परफॉर्मेंस और शानदार नए फंक्शंस के साथ Z6lll ऐसे फोटोग्राफर्स एवं वीडियोग्राफर्स के लिए परफेक्ट पार्टनर है, जो सीमाओं को तोडऩे और अपनी कहानी को बेहतरीन तस्वीरों के साथ कहने के लिए तैयार हैं।
निकॉन Z6lll कैमराबॉडी 25 जून 2024 से पूरे भारत में निकॉन आउटलेट्स पर 2,47,990/- रुपये (केवल बॉडी) पर उपलब्ध रहेगा ।