Raipur- रोजगार मूलक कोर्स वही जो रोजगार दिलाये - मनोज चावला

 रोजगार मूलक कोर्स वही जो रोजगार दिलाये - मनोज चावला

- सैकड़ों प्रशिक्षार्थी को एक्सेल टेली रायपुर ने किया रोजगार -

रायपुर - रायपुर स्थित एक्सेल टेली अब तक सैकड़ों प्रशिक्षार्थियों को रोजगार देने में सफल रहा है । विदित हो कि टैली एजुकेशन बैंगलोर से अधिकृत संस्था रायपुर स्थित टेली एजुकेशन इंस्टीट्यूट है, जो पूर्णत रोजगार मूलक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट है। इस कोर्स को करने पर विद्यार्थियों को मिलने वाले लाभ और इस कोर्स से जुड़े सभी तरह की जानकारी से अवगत कराते हुए एक्सेल टेली के संचालक मनोज चावला ने बताया कि इस सीएटी कोर्स में टेली प्रोफेशनल का कोर्स कराया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत कई युवक युवतियों को रोजगार पाने में सफल रहें हैं । इसमें सीएटी अर्थात् सर्टिफिकेट इन अकाउंटिंग टेक्रिशियन का कोर्स होता है,  यह कोर्स ऐसे विधार्थी जो कंप्यूटर और अकाउंटिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है, वे लोग जो नए कौशल को सीख रोजगार पाना चाहते है, ऐसे सभी विधार्थियो को एक्सेल टेली आमंत्रित करता है। जिसका सर्टिफिकेट टैली बैंगलोर से दिया जाएगा। इस कोर्स में जीएसटी, टीडीएस, टीसीएस, पेरोल, ई इनवॉइस, ई-वे बिल, जैसे एडवांस अकाउंटिंग सिखाया जाएगा, साथ ही बेसिक कंप्यूटर की जानकारी दी जायेगी । जिसमें एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एमएस पावर प्वाईंट जैसे ऑफिस टूल्स सिखाया जाएगा। इसका सर्टिफिकेट सीएससी एकेडेमी से दिया जाएगा ।
 
इसके साथ ही इसमें सॉफ्ट स्किल एंड पर्सनेलिटी डेवलपमेंट ऑनलाइन कोर्स रहेगा । जिसका सर्टिफिकेट भी सीएससी एकेडेमी से प्राप्त होगा। उसके पश्चात् बेसिक कंप्यूटर हार्डवेयर सिखाया जाएगा । इसका सर्टिफकेट नाइसटेक से प्राप्त होगा।  साथ ही में हिंदी इंग्लिश टाइपिंग सिखाया जाएगा। ये सभी सीखने के बाद इंटरनशिप प्रोग्राम का फायदा मिलेगा, जो को किसी फर्म, ऑडिटर, चार्टेड अकाउंटेंट, ऐसे जगहों से रीयल टाईम ऑडिट सीखने का मौका मिलेगा। इस तरह से यह ऐसा रोजगार मूलक कोर्स बनाया गया है जिसे करने के बाद रोजगार मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती है । नाइसटेक कंप्यूटर मात्र एक ऐसी संस्थान है जो 31 वर्ष से जिले में कंप्यूटर सिखाने, रोजगार उपलब्ध कराने में अग्रणी रहता है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - मनोज चावला 91313 14521
Popular posts
Raipur-भारतीय ऑनलाइन गेमिंग और डिजिटल इकोनॉमी के लिए बड़ा खतरा है मनी लॉन्ड्रिंग - डिजिटल इंडिया फाउंडेशन
ESI-HOSPITAL-ईएसआई औषधालय और शाखा कार्यालय, रायबरेली, उत्तर प्रदेश का दिनांक 27 नवम्बर, 2021 का उद्घाटन संपन्न
Raipur- फिटजी का प्रतिष्ठित परीक्षा बिग बैंग एज टेस्ट- 17 नवंबर को ऑफ़लाइन और ऑनलाइन प्रॉक्टर्ड मोड में -
Bilaspur- स्कूल ऑफ एक्सेलन्स सीपत बिलासपुर और शासकीय हाईस्कूल कुरेली के छात्र हुये विजेता
Image
Raipur- छत्तीसगढ़ के 250 से अधिक स्कूलों ने स्कूल सिनेमा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लिया
Image