Hyundai Motors- स्पोर्टी एंट्री एसयूवी ' ह्यूंडई एक्सटर ' बाजार में

 स्पोर्टी एंट्री एसयूवी ' ह्यूंडई एक्सटर ' बाजार में 

- 4 नए एक्सक्लूसिव कलर में उपलब्ध -

भारत की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर और अपनी शुरुआत से ही सबसे बड़ी निर्यातक ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने अपनी स्पोर्टी एंट्री एसयूवी ह्यूंडई एक्सटर को लॉन्च करने का एलान किया। इसे अपने सेगमेंट में बेंचमार्क्स को रीडिफाइन करने के लिए डिजाइन किया गया है। ह्यूंडई एक्सटर को यूनीक एक्सटीरियर, स्पेशियस इंटीरियर, एडवांस्ड सेफ्टी एवं टेक्नोलॉजी और शानदार परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है। ह्यूंडई एक्सटर में भारत की जनरेशन एमजेड के ग्राहकों की खूबियां नजर आती हैं, जो कुछ नया एक्सप्लोर करने की चाहत से भरे हुए हैं।


ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ उनसू किम के अनुसार - ह्यूंडई मोटर इंडिया ने हमेशा अपने क्रांतिकारी प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी की मदद से इंडस्ट्री में नए बेंचमार्क बनाए हैं। ह्यूंडई एक्सटर की लॉन्चिंग के साथ एक बार फिर हमें ऐसी एसयूवी पेश करने का गर्व है जो इनोवेटिव डिजाइन, इंटेलीजेंट टेक्नोलॉजी और अनूठी परफॉर्मेंस को लेकर ह्यूंडई की कमिटमेंट को पूरा करती है। अपने मॉडर्न और कॉन्फिडेंट एक्सटीरियर, आधुनिकतम टेक्नोलॉजी और अनूठे सेफ्टी फीचर्स के साथ ह्यूंडई इस तेजी से बढ़ते सेगमेंट को रीडिफाइन करने के लिए तैयार है। हमें भरोसा है कि ह्यूंडई एक्सटर हमारे ग्राहकों की उम्मीदों से बढक़र साबित होगी और भारत की अग्रणी स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर के रूप में ह्यूंडई की स्थिति को और मजबूत करेगी।
क्रिकेट की दुनिया के यूथ आइकॉन और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंडर्स में शुमार हार्दिक पांड्या को एक्सक्लूसिव तरीके से ह्यूंडई एक्सटर का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। ह्यूंडई एक्सटर आउटडोर सफर, ट्रैवल और आनंद को लेकर जेनरेशन एमजेड की सोच को प्रदर्शित करती है और हार्दिक पांड्या अपनी एनर्जेटिक और वाइब्रेंट लाइफस्टाइल से इसे नई ऊंचाई देते हैं। अपनी एनर्जी, एंगेजमेंट और इमेजरी से हार्दिक ह्यूंडई एक्सटर के ब्रांड कैंपेन के लिए एकदम सही चयन हैं।
भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए ह्यूंडई एक्सटर को पांच अहम स्तंभों पर तैयार किया गया है जिसमें एनर्जेटिक एक्सटीरियर, एक्स्ट्रा स्पेशियस और कंफर्टेबल इंटीरियर, टेक्नोलॉजी के स्तर पर एडवांस्ड, उत्साहवर्धक और इको-फ्रेंडली पावरट्रेन एवं मजबूत एवं भरोसेमंद सुरक्षा शामिल हैं। 

ह्यूंडई एक्सटर ग्राहकों को सुखी जीवन और क्वालिटी टाइम के लिए मन की पूरी शांति प्रदान करती है। अपने सेगमेंट में रखरखाव की सबसे कम लागत के साथ यह 3 साल (असीमित किलोमीटर वारंटी) और 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी ऑप्शन के साथ आती है। ग्राहकों को 3 साल की मुफ्त ब्लूलिंक मेंबरशिप और 3 साल की रोडसाइड असिस्टेंस (आरएसए) भी मिलती है, जिससे ग्राहक सुकून से रह सकते हैं। इसके अतिरिक्त, ह्यूंडई एक्सटर के साथ 5 साल तक का शील्ड ऑफ ट्रस्ट रनिंगरिपेयर पैकेज और 5 सालतक का शील्ड ऑफ ट्रस्ट सुपर पीरियॉडिक मैंटेनेंस पैकेज भी मिलता है। 

ह्यूंडई एक्सटर को 6 मोनोटोन और 3 डुअल टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। कलर रेंज में 4 नए एक्सक्लूसिव कलर हैं - कॉस्मिक ब्लू, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक रूफ के साथ कॉस्मिक ब्लू और एबिस ब्लैक रूफ के साथ रेंजर खाकी। ह्यूंडई एक्सटर का इंटीरियर तीन शानदार रंगों - लाइटसेज, कॉस्मिक ब्लू और सिल्वर में उपलब्ध है।