अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय, भोपाल जुलाई में आरंभ
( स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाओं की घोषणा )
अज़ीम प्रेमजी विश्विविद्यालय, भोपाल अपने पूर्णकालिक स्ना्तकोत्तर कार्यक्रमों - एम.ए. एजुकेशन एवं मास्टर ऑफ़ पब्लिक हेल्थ (एमपीएच)और पूर्णकालिक, आवासीय स्नायतक कार्यक्रमों - बी.एससी. बायोलॉजी तथा बी.ए. हिस्ट्री के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। इन कार्यक्रमों के तहत विद्यार्थी ऐसी गहन शिक्षा प्राप्त करते हैं जिससे उनमें विशेषज्ञता और समाज के लिए कुछ करने की प्रतिबद्धता का विकास होता है।
इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेशार्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा से चयनित प्रवेशार्थियों के व्यक्तिगत साक्षात्कार लिए जाएँगे।
आवेदन करने की अन्तिम तिथि 20 मई, 2023 को , राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा 10 जून, 2023 को, व्यक्तिगत साक्षात्कार जून-जुलाई, 2023 में एवं प्रवेश प्रारम्भ जुलाई, 2023 में होगा । वित्तीय सहायता के अंतरगत विश्वाविद्यालय द्वारा आवश्यकता पर आधारितपूर्ण और आंशिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इसमें ट्यूशन शुल्क, आवास का ख़र्च और भोजन का ख़र्च शामिल है।
अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय, भोपाल सभी नियामक कार्रवाइयॉं पूर्ण करने के बाद, जुलाई 2023 से प्रारम्भ हो रहा है। इसके लिए सभी ज़रूरी स्वीकृतियाँ मध्यप्रदेश सरकार से प्राप्त हो गई हैं। अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन द्वारा 2010 में पहला विश्वि विद्यालय बेंगलूरु में स्थापित करने के बाद, प्रारम्भ किया जाने वाला यह दूसरा विश्व विद्यालयहै। न्यायसंगत, समतामूलक,मानवोचित और टिकाऊ समाज के निर्माण में योगदान के लिए अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन 20 वर्ष से भी अधिक समय से शिक्षा, सार्वजनिक स्वास्थ्य, ग्रामीण आजीविका सहित अन्य कई क्षेत्रों में भारत भर में काम कर रहा है।
वास्तविक व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के लिए फ़ील्ड प्रैक्टिस, इन्टर्नशिप के अवसरों और परामर्शदाताओं की मदद से किए गए फ़ील्ड के अनुभवों को शामिल किया गया है। विद्यार्थियों को प्रदान किए जानेवाले व्यापक सहयोग में शैक्षिक विकास, भाषा प्रशिक्षण, पेशेवर विकास और प्लेसमेन्ट शामिल हैं। परिसर में आयोजित कार्यशालाओं, संगोष्ठियों, आमंत्रित विशेषज्ञों के व्याख्यानों और अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों के ज़रिए कई मुद्दों को व्यापकता में समझने का मौक़ा।
अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग बेहार के अनुसार - भोपाल में शुरू हो रहे हमारे विश्वविद्यालय का मक़सद इस समूचे क्षेत्र में सेवायें देना है। यह बेंगलूरु में चल रहे विश्वविद्यालय में उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कार्यक्रमों के 12 वर्षों के अनुभव पर आधारित है। हमारे विश्वविद्यालय का एक स्पष्ट सामाजिक उद्देश्य है, जो शिक्षण कार्यक्रमों और शोध दोनों ही क्षेत्रों में नजऱ आता है। हमारी व्यापक नीतियों में आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों के समावेशन के लिए महत्त्वपूर्ण वित्तीय सहायता शामिल है।
परिसर कक्षाएँ भोपाल के मध्य से 18 किलोमीटर दूर कानासैय्या स्थित विश्वविद्यालय परिसर में लगेंगी। 50 एकड़ में फैले विश्व विद्यालय में सिखाने और सीखने को बेहतर बनाने के लिए अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। यहाँ का शैक्षिक जीवन जीवन्तता और उत्साह से भरा हुआ है।