मास्टर किअंश ओझा साल्वे हुए सम्मानित
प्रतिभावान बच्चों का छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज ने किया सम्मान
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज, छत्तीसगढ़द्वारा अभिनव पहल करते हुए भाई दूज के अवसर पर "भ्रातृ पूजन समारोह" का आयोजन किया गया।
सोमवार, सात नवंबर को वृन्दावन सभागार में आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान युवक - युवतियों का सम्मान भी किया गया।
गायन एवं फैंसी ड्रेस में विशिष्ट उपलब्धी के लिए मास्टर किअंश ओझा साल्वे को भी नारियल एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती भारती किरण शर्मा - प्रांताध्यक्ष, निशा तिवारी - नारी प्रकोष्ठ प्रमुख, संजय शुक्ला - सचिव, डॉ. मृणालिका ओझा, सुरेश मिश्रा, विभा तिवारी, सतीश शर्मा, दशरथ शुक्ला, आई. पी. शर्मा, राजेन्द्र ओझा, किशोर साल्वे, अनुकृति ओझा साल्वे सहित समाज के अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।