Flower Bouqket-अपने प्रिय को दीजीये यादगार फ्लावर बुके
अपने प्रिय को दीजीये यादगार फ्लावर बुके 

जब हमें अपनों के बीच किसी शुभ प्रसंगों एवं अवसरों पर जाना होता है और अपने कार्य में उलझे होने के कारण हम कोई गिफ्ट ले जाने से चूक जाते हैं । कई-कई बार तो गिफ्ट नहीं ले जा पाने की वजह से हम इन अवसरों में जाने से वंचित रह जाते हैं । बाद में इसी बात का अफसोस रह जाता है क्योंकि वह शुभ प्रसंग और लोग हमें बार-बार नहीं मिल पाता । 



हमें आपको बताते हुये अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हम एक  बेहद ही खूबसूरतगिफ्ट फ्लावर बुके आपके लिये लायें हैं। जो विभिन्न शुभ प्रसंगों एवं अवसरों, मसलन - जन्मदिवस, शादी की सालगिरह, शादी समारोह, एवार्ड एवं रिवार्ड कार्यक्रम, स्कूल-कॉलेज-विश्वविद्यालयों में होने वाले कार्यक्रम एवं अन्य खुशी के अवसरों पर दिया जा सकता है। 


यह दिखने में अत्यंत खूबसूरत, वजन में हल्का एवं आकर्षक पैकिंग में उपलब्ध है। दिखने में जीवंत लगने वाले इस फ्लावर बुके का जीवनकाल काफी होता है, जिससे पाने वाला इसे काफी अरसे तक संभाल कर रख सकता है। फ्लावर बुके के नीचे प्रिंट किये नाम, देने वाले वाले की सार्थकता को पूर्ण करता है और देने वाले के प्रेम-भावना को प्रदर्शित करता है। 

यह मनभावक फ्लावर बुके अब आपके बेहद करीब है और एक फेयर प्राईस पर उपलब्ध है। आप मोबाईल नंबर 98266 23100 पर जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं । आपकी सुविधा के लिए विवरण एवं मूल्य नीचे दिया गया है । 

 

SN

BOUQUKET DETAILS

MINIMUM QTY

Rate Per Piece

TOTAL COST

1

WITH 2 FLOWERS

24

@ 110

2,640

2

WITH 3 FLOWERS

24

@ 150

3,600

3

WITH 4 FLOWERS

24

@ 200

4,800

4

WITH 5 FLOWERS

24

@ 250

6,000

5

WITH 6 FLOWERS

24

@  300

7,200

6

WITH 8 FLOWERS

24

@ 375

9,000

 


विशाल एसोशियट, सत्ती बाजार, रायपुर 492001 , 
मोबाईल - 98266 23100