Thailand Karate Championship -शहर की बेटियां करेंगी थाइलैंड अंतरराष्ट्रीय कराते चैम्पियनशिप में मुकाबला

शहर की बेटियां करेंगी थाइलैंड अंतरराष्ट्रीय कराते चैम्पियनशिप में मुकाबला


रायपुर। शहर की दो बेटियों का चयन थाइलैंड में 19 अगस्त को होने जा रही इंटरनेशनल ओपन कराते चैम्पियनशिप में भाग लेने का अवसर मिला है। इनमें पद्मा ब्यौहार सीनियर महिला काता (16-60 आयु वर्ग) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। वहीं इशिता सिंह कैडेट (14-15 आयु वर्ग) में हिस्सा लेंगी। 



कबीर नगर रायपुर निवासी विकल्प ब्यौहार की बेटी पद्मा ने कराते  में अब तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 कांस्य पदक हासिल किए हैं। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने 4 गोल्ड, 6 सिल्वर और 6 कांस्य जीते हैं। उन्होंने गोवा में हुए नेशनल गेम्स में भी गोल्ड जीता था। पद्मा के पिता विकल्प ने बताया कि उनकी बेटी पिछले 10 साल से कराते की प्रेक्टिस कर रही है और आगे भी इस विधा में बेहतर परफार्म करना चाहती है। 


इसी तरह इशिता सिंह ने अब तक अंतररराष्ट्रीय स्तर पर दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रांज मेडल जीता है। इसी तरह उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर 2 गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रांज मेडल जीता है। पद्मा और इशिता को आगे अब 19 अगस्त को थाईलैंड के फुकेट में इंटरनेशनल ओपन में भारत  का  नेतृत्व  करने  का  अवसर  को  मिला  है। दोनों 18 अगस्त को फ्लाइट से कोलकाता रवाना होंगे और वहां से बैंकाक और फिर फुकेट पहुंचेंगे। जहां दोनों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कराते की प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।