Ekta Hospital- एकता हॉस्पिटल में स्पेशल बच्चों के पालकों के साथ संवाद शिविर सम्पन्न

 एकता हॉस्पिटल में स्पेशल बच्चों के पालकों के साथ संवाद शिविर सम्पन्न 


रायपुर -  शांति नगर, रायपुर स्थित एकता बच्चों का हॉस्पिटल में स्पेशल बच्चों के अभिभावकों के साथ नि:शुल्क संवाद शिविर का आयोजन किया गया ।  जिसमें पालकों के साथ उनकी एवं उनके बच्चों की समस्या और समाधान पर चर्चा की गई,एवं इलाज से संबंधित परामर्श दिया गया । जिसमें लगभग 40 बच्चों के अभिभावकों ने इस शिविर का लाभ उठाया ।

इस एक दिवसीय कार्यक्रम में एकता हॉस्पिटल की

विशेषज्ञ डॉक्टर टीम में डॉ. राधिका अग्रवाल ( पीडियाट्रिक न्यूरो), डॉ. मोनिका पांडेय (पीडियाट्रिक ऑर्थो) डॉ. शिखा विश्वकर्मा (फिजियोथेरेपिस्ट), भूमिका गिजारे (सायकोलॉजिस्ट) सहित सत्यम बंजारे (स्पीच थेरेपिस्ट) उपस्थित रहे ।


अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - 

 राजेश, मो. 98269 61206