‘इसुजु आई-केयर मानसून कैम्प’ 25 जुलाई से 2 अगस्त तक
- इसुजु के सभी अधिकृत डीलर सर्विस आउटलेट्स पर उपलब्ध -
सबसे बेहतर सर्विस और स्वामित्व का अनुभव देने की इसुजु की प्रतिबद्धता को पुष्ट करने के अपने प्रयास में, इसुजु मोटर्स इंडिया पूरे देश में ‘इसुजु आई-केयर मानसून कैम्प चलाएगा। यह कैम्प कंपनी की इसुजु डी-मैक्स पिक-अप्स और एसयूवी रेंज के लिये है। इस सर्विस कैम्प का उद्देश्य ग्राहकों को बेहतरीन लाभ और देशभर में इस मौसम में परेशानी-मुक्त ड्राइविंग का अनुभव प्रदान करने के लिये प्रीवेंटिव मेंटेनेंस चेक्स प्रदान करना है।
25 जुलाई से 2 अगस्त, 2022 (दोनों दिन शामिल) के बीच, इसुजु केयर की एक पहल, मानसून कैम्प का इंतजाम इसुजु के सभी अधिकृत डीलर सर्विस आउटलेट्स पर किया जायेगा। इस अवधि के दौरान, ग्राहक अपने वाहनों के लिये विशेष ऑफर्स और लाभ भी ले सकते हैं।
कैम्प में आने वाले ग्राहकों को मुफ्त गाडी टॉप वॉश, लेबर पर 10 प्रतिशत की छूट, पार्ट्स पर 5 प्रतिशत की छूट, इंजन ऑयल और फ्ल्यूड्स पर 5 प्रतिशत की छूट उपलब्धतानुसार सुविधाएं मिलेगी ।
सर्विस बुकिंग के लिये ग्राहक नजदीकी इसुजु डीलर आउटलेट पर कॉल कर सकते हैं या ग्राहक 1800 4199 188 (टोल-फ्री) पर संपर्क कर सकते हैं।