योगी जी की ऑटो बॉयोग्राफी नि:शुल्क पढ़ें
(ईबुक स्वरूप में ऑफर 26 जून 2022 तक ही )
रायपुर - योगी जी की ऑटो बॉयोग्राफी ने लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया है । इस पुस्तक की पूरी दुनिया में अनेक शीर्ष लोग फॉलोवर्स हैं । जैसे क्रिकेटर विराट कोहली इसे काफी पसंद करते हैं, एप्पल के स्व स्टीव जॉब्स इसे हर साल पढ़ा करते थे, रजनीकांत ने पुस्तक से प्रभावित होकर मेडीटेशन आरंभ किया, आदि । टाइम्स मैंगजीन के अनुसार 75 सालों से भी अधिक यह पुस्तक आध्यात्मिक श्रेणी में बेस्टसेलर बनी हुई है । इस पुस्तक के लेखक परमहंस योगानंद ने 1953 में शरीर त्यागा था ।
क्या आपने भी इसे पढ़ा है। अगर नहीं, तो आने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगोदा सत्संग सोसायटी ऑफ इंडिया के सौजन्य से इस पुस्तक को नि:शुल्क पढ़ा जा सकता है, ईबुक स्वरूप में । यह ऑफर भारत सहित नेपाल और श्रीलंका के लिए 26 जून, 2022 तक ही है। इसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - डॉ आशीष महोबिया - 99815 17979