रायपुर - रायपुर गॉट टेलेंट प्रतियोगिता में हंशवी कश्यप बनी विजेता
रायपुर - 12 जून 2022
मेग्नेटो मॉल में रायपुर गॉट टेलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जहां प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं अपने हूनर का प्रदर्शन किया ।
जिसमें डासिंग, सिंगिंग, प्लेयिंग म्यूजिकल इंस्टूमेंट सहित किड्स फैशन भी शामिल था एवं प्रतिभागियों की उम्र 5 से 16 वर्ष थी । उम्र 5 केटेगरी में हंशवी कश्यप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । हंशवी ने अपने जीत का श्रेय अपनी डांस टीचर हिना पिंजानी को दिया है ।
इस आयोजन में हंशवी कश्यप, मन्नत केशवानी, मीशिका, नायरा जैन, तेजल साहू, प्रत्युश राठे, सहज, स्वाति जैन आदि हिस्सा लिया ।
for more details, plz call on dr babita 88785 06826