SUD life एसयूडी लाईफ ने वकरंगी के साथ किया गठबंधन

 एसयूडी लाईफ ने वकरंगी के साथ किया गठबंधन


मार्च, 2022: भारत में पब्लिक सेक्टर के दो अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एवं दाई-इची लाईफ जापान के बीच संयुक्त उपक्रम, स्टार यूनियन दाई-इची लाईफ इंश्योरेंस (एसयूडी लाईफ) ने वित्तीय समावेशन और सामाजिक समावेशन लाने के लिए काम कर रही फिनटेक कंपनी, वकरंगी के साथ गठबंधन किया है। इस गठबंधन के तहत संगठन का विस्तार भारत में अंतिम छोर तक करते हुए इसके केंद्रों के नेटवर्क द्वारा बीमा सेवाएं प्रदान की जाएंगी।



एसयूडी लाईफ 13 वर्ष पुरानी एवं भारत की सबसे तेजी से विकसित होती हुई जीवन बीमा कंपनियों में से एक है। इसने अपने 6 सालों के कार्य में ब्रेक ईवन लाकर पहली बार लाभ दर्ज किया है, और यह क्लेम सैटेलमेंट ट्रैक-रिकॉर्ड में 96 प्रतिशत रिटेल और 98 प्रतिशत ग्रुप क्रेडिट लाईफ क्लेम के साथ शीर्ष पच्चीस प्रतिशत में है। इसके पास भारत में 152 ऑफिसेज़ के साथ 17,000 प्वाईंट्स ऑफ सेल का मजबूत सामूहिक नेटवर्क है, जो वकरंगी के साथ जुड़े 1.3 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को सेवाएं देता है। इस समय वकरंगी के पास भारत में 33 राज्यों और केंद्रशासित प्रांतों के 56 जिलों और 5430 पोस्टल कोड्स में 19,230 केंद्र हैं, जिनमें से ज्यादातर टियर 5और टियर 6 शहरों में फैले हैं।

इस नए गठबंधन से एसयूडी लाईफ को अपने मजबूत एवं अद्वितीय प्रोडक्ट पोर्टफोलियो द्वारा बैंकिंग सेवाओं से वंचित और कमी वाले इलाकों में पर्याप्त व लचीले उत्पाद प्रस्तुत कर सेवाएं देने में मदद मिलेगी तथा ग्राहकों को गारंटीड मैच्योरिटी बेनेफिट, टैक्स बेनेफिट, लोन सुविधा, लाईफ कवर एवं गारंटीड आय जैसे लाभ मिलेंगे।


स्टार यूनियन दाई-इची लाईफ इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ, श्री अभय तिवारी ने कहा, ‘‘हम ऐसे इंश्योरेंस उत्पाद प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो समाज के विभिन्न वर्गों और भौगोलिक क्षेत्रों में ग्राहकों की अद्वितीय जरूरतों को पूरा करें। नैक्स्टजेन वकरंगी केंद्रों के नेटवर्क की मदद से एसयूडी लाईफ को संगठन के कदमों का विस्तार करने और अपनी सेवाएं उन इलाकों तक पहुंचाने का अवसर मिला है, जो बैंकिंग सेवाओं से वंचित या कमी से ग्रस्त हैं। हमारे इस कदम से भारत को ज्यादा सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी।’’


इस गठबंधन के बारे में  बीनू गोपाल कृष्णा, एसवीपी एवं हेड, आरआरबी तथा ब्रोकिंग, स्टार यूनियन दाई-इची लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने कहा, ‘‘यह सामरिक गठबंधन स्टार यूनियन दाई-इची लाईफ को ज्यादा प्वाईंट ऑफ सेल की मदद से अपनी वितरण क्षमता बढ़ाने में मदद करेगा और इन प्वाईंट ऑफ सेल से हमारे पोर्टफोलियो को बड़ा फायदा होगा।’’


इस गठबंधन के बारे में  दिनेश नंदवाना, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं ग्रुप सीईओ, वकरंगी लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमें स्टार यूनियन दाई-इची लाईफ इंश्योरेंस के साथ इस साझेदारी की घोषणा करने की खुशी है। इस साझेदारी द्वारा हम अपने प्लेटफॉर्म पर जीवन बीमा के उत्पाद प्रस्तुत कर सकेंगे। इस साझेदारी के साथ हमारा वकरंगी केंद्रों और भारतइज़ी सुपर ऐप पर उपलब्ध सेवाओं का विस्तार जारी है। ये नैक्स्टजेन आउटलेट एक एक्सक्लुसिव डिजिटल सुविधा स्टोर मॉडल के रूप में विकसित हुए हैं, जो उत्पादों एवं सेवाओं की विविध श्रृंखला उपलब्ध कराते हैं। हम अपने फ्रैंचाईज़ी परिवार को वकरंगी केंद्रों पर अपने ग्राहकों के लिए अपनी प्रस्तुतियों का विस्तार करने में समर्थ बना रहे हैं। हमारे नैक्स्टजेन वकरंगी केंद्र स्थानीय ग्राहकों के लिए वन स्टॉप शॉप के रूप में काम करते हैं और उन्हें विस्तृत सेवाऐं व रिन्युअल प्रीमियम कलेक्शन प्वाईंट प्रस्तुत करते हैं, जिससे उन्हें ज्यादा सुविधा मिलती है और साथ ही उन्हें वित्तीय, सामाजिक और डिजिटल समावेशन लाने में भी मदद मिलती है।