Isuju I care इसुजु आई-केयर प्री-समर सर्विस कैम्प 21 से 30 मार्च 2022 तक

 इसुजु आई-केयर प्री-समर सर्विस कैम्प 21 से 30 मार्च 2022 तक 

 

( सभी अधिकृत डीलर सर्विस आउटलेट्स पर मिलेगी सुविधाएं  )


सबसे बेहतर सर्विस और स्वामित्व का अनुभव देने की इसुजु की प्रतिबद्धता को पुष्‍ट करने के अपने प्रयास में, इसुजु मोटर्स इंडिया रायपुर सहित पूरे देश में ‘इसुजु आई-केयर प्री-समर सर्विस कैम्प’ चलाएगा। यह कैम्प कंपनी की इसुजु डी-मैक्स पिक-अप्स और एसयूवी रेंज के लिये है। इस सर्विस कैम्प का उद्देश्य ग्राहकों को बेहतरीन लाभ और देशभर में इस मौसम में परेशानी-मुक्त ड्राइविंग का अनुभव प्रदान करने के लिये प्रीवेंटिव मेंटेनेंस चेक्स प्रदान करना है।

 


21 से 30 मार्च 2022 (दोनों दिन शामिल) के बीच, 'इसुजु केयर' की एक पहल, प्री’-समर सर्विस कैंप का इंतजाम इसुजु के सभी अधिकृत डीलर सर्विस आउटलेट्स पर किया जायेगा। इस अवधि के दौरान, ग्राहक अपने वाहनों के लिये विशेष ऑफर्स और लाभ भी ले सकते हैं।


कैम्प में आने वाले ग्राहकों को 

नि:शुल्क 37-पॉइंट कॉम्‍प्रीहेंसिव चेक-अप, फ्री टॉप वॉश  लेबर पर 10% की छूट, पुर्जों पर 5% की छूट, ल्यूब और फ्ल्यूड्स पर 5% की छूट की सुविधाएं मिलेगी ।