राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर नारायणी - चरामेति का संयुक्त आयोजन
निबंध प्रतियोगिता में मेघा रही प्रथम
27, फरवरी, रायपुर: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के परिप्रेक्ष्य में नारायणी साहित्यिक संस्थान एवं चरामेति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्तरीय स्वर्गीय प्रतिमा गांगुली स्मृति 'हमारे जीवन में विज्ञान का महत्व' विषयक निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम वीर छत्रपति शिवाजी इंग्लिश मीडियम स्कूल में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में महाबीर उच्चतर माध्यमिक शाला की मेघा यादव प्रथम रही।
संस्था के राजेन्द्र ओझा ने बताया की नियमित रूप से शालाओं के न लगने के बाद भी दस से अधिक शालाओं से पचास से ज्यादा प्रविष्टियां प्राप्त हुई। नारायणी की डॉ मृणालिका ओझा ने कहा कि संस्थान छात्रों में हर तरह की प्रतिभा विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्य अतिथि ईश्वर सिंह दोस्त ने विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के इस प्रयास की सराहना की। अध्यक्षता कर रहे इन्जी. ए. के. गांगुली ने प्रतिभागी समस्त छात्रों को शुभकामना देते हुए शिक्षा के प्रति रूचि बनाए रखने की प्रेरणा दी।
उपरोक्त निबंध प्रतियोगिता में डैफोडिल्स इंग्लिश स्कूल की अदिति मिश्रा एवं श्री गुजराती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की रेशमा सोनकर द्वितीय तो तृतीय स्थान पर वीर छत्रपति शिवाजी स्कूल की महक परवीन, कालीबाड़ी स्कूल के वैभव निषाद, मदर्स प्राइड की श्रेया मिश्रा एवं संत ज्ञानेश्वर विद्यालय की अर्पिता जयसवाल रहे। समस्त प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
निर्णायक श्री
मुकेश गुप्ता ने कहा कि लगभग समस्त निबंध मेहनत से तैयार किए गए प्रतीत हुए जिस हेतु छात्रों सहित शिक्षक भी बधाई के हक़दार है।
उपरोक्त कार्यक्रम श्री मुकेश भाई शाह, इन्जी श्री डी के पात्रिकर, के विशिष्ट आतिथ्य एवं श्री प्रेम नारायण सोलंकी, श्री जी सी मुखर्जी, डॉ शबाना मेमन, डॉ युसूफ मेमन, श्री जी पी अखिलेश, श्री धवल भाई मेहता, श्रीमती नीरू किरण त्रिवेदी, श्री पी वी एस नागेश, श्री परमजीत जुनेजा, श्री रोशन बहादुर, श्री रंजीत रात्रे, श्री के कृष्ण मूर्ति कासी, श्री श्रीनिवास राव, श्री व्ही के महालया, श्री रवि प्रकाश अरोरा, श्री वेद प्रकाश गोयल, श्री विवेक भाई राठोड, लॉयन रूद्र शर्मा, श्री अमृतलाल अग्रवाल, श्री मेहुल भाई पटेल, की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।
राजेन्द्र ओझा
चरामेति फाउंडेशन
9575467733
8770391717