पैसाबाज़ार और ऐक्सिस बैंक का प्री-क्वालीफाइड प्रोग्राम
- नौकरीपेशा और गैर नौकरीपेशा दोनों के लिए पर्सनल लोन उपलब्ध -
दोनों ही ग्राहक, नौकरीपेशा और गैर-नौकरीपेशा, पैसाबाज़ार पर ऐक्सिस बैंक के प्री-क्वालीफाइड और कस्टमाइज़ पर्सनल लोन ऑफर को देख सकते हैं व इसके लिए अप्लाई भी कर सकते हैं। पैसाबाज़ार डॉटकॉम पर केवल कुछ बटन क्लिक करके, ये लोन तुरंत लिया जा सकता है।
कंज़्यूमर क्रेडिट के लिए भारत के सबसे बड़े डिजिटल मार्केटप्लेस पैसाबाज़ार डॉटकॉम ने घोषणा की है कि उसने भारत के निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक, यानी ऐक्सिस बैंक के साथ अन-सिक्योर्ड लोन के लिए एक प्री-क्वालीफाइड प्रोग्राम लॉन्च किया है और बैंक के साथ अपनी पार्टनरशिप को और मज़बूत किया है।
प्री-क्वालीफाइड प्रोग्राम के ज़रिये चुनिंदा ग्राहक अब पैसाबाज़ार डॉटकॉम के प्लेटफ़ॉर्म पर प्री-क्वालीफाइड और कस्टमाइज़ पर्सनल लोन ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। ये प्री-क्वालीफाइड प्रोग्राम पैसाबाज़ार ने विभिन्न बैंकों व एनबीएफसी के साथ टेक्नोलॉजी और एनालिटिक्स में काम करके ग्राहकों के लिये उपलब्ध कराया है।
ऐक्सिस बैंक के ग्राहक, नौकरीपेशा और गैर-नौकरीपेशा दोनों, जो बैंक के प्री-क्वालीफाइडपर्सनल लोन के लिए योग्य हैं, वे अब पैसाबाज़ार के प्लेटफॉर्म पर भी इन ऑफर को देख और अप्लाई कर सकेंगे। ये पार्टनरशिप इन चुनिंदा ग्राहकों को तुरंत लोन लेने में सक्षम बनाएगी, और पूरी प्रक्रिया डिजिटल होगी जिसे पैसाबाज़ार पर कुछ ही बटन को क्लिक कर पूरा किया जा सकता है।
सुमित बाली, ग्रुप एक्ज़ीक्यूटिव एंड हैड, रिटेल लैंडिंग, ऐक्सिस बैंक के अनुसार - पैसाबाज़ार डॉटकॉम के साथ हमारी पार्टनरशिप एक इनोवेटिव फाइनेंशियल सोल्यूशन के माध्यम से बेहतर ग्राहक अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक और कदम है, जो सुविधाजनक और आसान दोनों है। हमारे प्री-क्वालीफाइड क्रेडिट प्रोडक्ट में पेपरलेस प्रक्रिया और तुरंत ट्रान्सफर शामिल हैं। अब वही उपभोक्ता अनुभव पैसाबाज़ार डॉटकॉम पर हमारे प्री-क्वालीफाइड प्रोडक्ट पर भी उपलब्ध होगा।
पैसाबाज़ार डॉटकॉम के सीईओ और को-फाउंडर नवीन कुकरेजा के अनुसार - एक मार्केट लीडर के रूप में, हम विभिन्न प्रकार के उपभोक्ताओं के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर बैस्ट-इंडस्ट्री एक्सपीरियंस प्रदान करने और ज़रूरत अनुसार लैंडिंग प्रोडक्ट देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ऐक्सिस बैंक के साथ अपनी पार्टनरशिप को मज़बूत कर हम न केवल बैंक के एक बड़े ग्राहक वर्ग को आसानी से लोन उपलब्ध करा रहे हैं, बल्कि पूरी प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक भी बना रहे हैं।