वेदांता ने जीता ‘बेस्ट इन फ्यूचर ऑफ डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर’अवार्ड
- आईडीसी फ्यूचर एंटरप्राइज अवार्ड द्वारा डिजिटल स्मेल्टर एवं वाई-फाई 6 प्रोजेक्ट के लिए किया गाय सम्मानित
भारत में एल्युमीनियम एवं वैल्यू एडेड उत्पादों की सबसे बड़ी उत्पादक वेदांता एल्युमीनियम ने आईडीसी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन (डीएक्स) समिट इंडिया एंड फ्यूचर एंटरप्राइज अवार्ड्स 2021 में ‘बेस्ट इन फ्यूचर ऑफ डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर’अवार्ड जीता है। प्रतिष्ठित आईडीसी फ्यूचर एंटरप्राइज अवार्ड के तहत तेजी से बदलती दुनिया में डिजिटल इकोनॉमी की बाधाओं और चुनौतियों से निपटने की दिशा में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कंपनियों की उपलब्धियों को पुरस्कृत किया जाता है। वेदांता एल्युमीनियम ने क्रमश: अपने स्मेल्टर एवं पावर ऑपरेशंस में डिजिटल स्मेल्टर एवं वाई-फाई 6 प्रोजेक्ट के लिए ‘बेस्ट इन फ्यूचर ऑफ डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर’श्रेणी में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता है।
वेदांता भारत का पहला और दुनिया का तीसरा एल्युमीनियम स्मेल्टर है, जिसने अपने झारसुगुड़ा प्लांट में डिजिटल ट्विन आधारित डिजिटल स्मेल्टर टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है। यह दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल लोकेशन एल्युमीनियम स्मेल्टर है। इसमें प्रेडिक्टिव और प्रिस्क्रिप्टिव एनालिटिक्स के लिए डिजिटल ट्विन टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है, जिससे पॉटलाइन ऑपरेशेन की रिमोट मॉनिटरिंग एवं कंट्रोलिंग संभव होती है। इससे ऊर्जा दक्षता बढ़ती है, कच्चे माल की खपत कम होती हैऔर रिमोट एडवाइजरी सिस्टम की मदद से वेस्टेज भी कम निकलता है। यह पुराने डाटा और रियल टाइम डाटा की मदद से अलर्ट देता है, जिनका इस्तेमाल ऑपरेशन और मैंटेनेंस टीम द्वारा प्रभावी तरीके से किया जाता है। इसमें पॉट हेल्थ से जुड़े अलर्ट देने, वर्चुअल सेंसर आधारित रिकमेंडेशन आदि के लिए मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का भी प्रयोग किया जाता है।
कंपनी ने उच्च दक्षता वाला वाई-फाई 6 नेटवर्क भी स्थापित किया है, भविष्य की 5जी टेक्नोलॉजी जैसा ही है। इससे पावर प्लांट नेटवर्क में बाधारहित, ऊर्जा दक्ष, सुरक्षित एवं हाई स्पीड कनेक्टिविटी और लोवर लैटेंसी सुनिश्चित होती है। इससे मॉनिटरिंग एवं मैनेजिंग सिस्टम को सेंट्रलाइज्ड किया जाता है, जिससे पारंपरिक मैंटेनेंस के प्रयास एवं लागत कम होते हैं।
कंपनी की ओर से डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की दिशा में पहल पर वेदांता लिमिटेड के एल्युमीनियम बिजनेस के सीईओ श्री राहुल शर्मा ने कहा, ‘हम बेस्ट-इन-क्लास डिजिटल सॉल्यूशन के माध्यम से अपने परिचालन को फ्यूचर-रेडी बनाने के लिए तैयार हैं। दुनिया में ग्रीन मेटल एल्युमीनियम का अग्रणी उत्पादक बनने की दिशा में लागत एवं कच्चे माल के उपभोग को कम करना हमारे प्रयासों का हिस्सा है। वेदांता एल्युमीनियम ने अपने प्लांट में इंटेलीजेंट ऑटोमेशन और डिजिटलाइजेशन को इस तरह से अपनाया है, जो सुरक्षित, आसानी से उपलब्ध, सबकी पहुंच में आने वाला, रेप्लिकेट किया जा सकने वाला और आसानी से विस्तार किया जा सकने वाला है। इससे उच्च गुणवत्ता का एल्युमीनियम उत्पादन होता है, जिससे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मदद मिलेगी और सामाजिक-आर्थिक समृद्धि सुनिश्चित होगी।’
वेदांता एल्युमीनियम बिजनेस द्वारा अपनाए गए कुछ अहम इनोवेशन व टेक्नोलॉजी :
· अपने बिजली संयंत्रों में एडवांस्ड एसेट परफॉर्मेंस मैनेजमेंट के लिए इंडस्ट्री में अपनी तरह का पहले डीप लर्निंग एल्गोरिदम और अन्य अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाया है।
· सभी महत्वपूर्ण प्लांट ऑपरेशन की विजिबिलिटी सुनिश्चित करने और दूर खड़े रहते हुए सही फैसले लेने में सक्षम बनाने के लिए नेक्स्ट-जेन ऑपरेशनल डेटा लेक एंड मैन्यूफैक्चरिंग एक्जीक्यूशन सिस्टम (एमईएस) को अपनाया गया। इससे कर्मचारियों के बीच सामाजिक दूरी सुनिश्चित करते हुए सभी गतिविधियां सुचारु तरीके से संभव होती हैं।
· कोयले, एलुमिना और बॉक्साइट के लिए डिजिटल लॉजिस्टिक्स कंट्रोल टावर्स विकसित किए गए हैं, जो प्लांट्स से पोर्ट तक खदान से आने वाले माल की लागत, चोरीऔर प्रक्रियागत कमियों को दूर करने के लिए क्लासिकल मशीन लर्निंग और ओआर (ऑपरेशन रिसर्च) आधारित गणितीय मॉडलिंग का उपयोग करते हैं।
· तैयार माल की गुणवत्ता नियंत्रण के लिए एडवांस्ड प्रेडिक्टिव सॉल्यूशन अपनाया गया है, जिससे उत्पादों की गुणवत्ता और मात्रा में सुधार होता है।
· वीडियो प्रबंधन प्रणाली (वीएमएस) के माध्यम से एक केंद्रीकृत निगरानी प्रबंधन प्रणाली इमेज एनालिटिक्स, ड्रोन और रीयल-टाइम अलर्ट का उपयोग करके वेदांता एल्युमीनियम के सुरक्षा संचालन की देखरेख करती है।
· बेहतर नियंत्रण और गवर्नेंस के लिए इमेज एनालिटिक्स और केंद्रीकृत रीयल-टाइम फायर सिस्टम मॉनिटरिंग का उपयोग करके स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण से जुड़े प्रदर्शन में सुधार।
· वेदांता एल्युमीनियम की जटिल और विविध वस्तुओं, सामग्रियों और सेवाओं की खरीद ई-प्रोक्योरमेंट प्लेटफॉर्म के माध्यम से पूरी तरह से स्वचालित है, इससे तेज ओ2सी साइकिलचक्र और बिजनेस रियलाइजेशन की पूरी क्षमता का प्रयोग हो पाता है।
· सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) में हॉट स्पॉट की पहचान के लिए कई प्लांट साइट पर रीयल-टाइम थर्मल विजन एनालिटिक्स का उपयोग किया गया है, जिससे एसेट रिलायबिलिटी में सुधार होता है और सुरक्षा से संबंधित खतरे कम करने में मदद मिलती है।
वेदांता लिमिटेड की इकाई वेदांता एल्युमीनियम बिजनेसभारत की सबसे बड़ी एल्युमीनियम उत्पादक है। वित्त वर्ष 2020-21 में 19.6 लाख टन उत्पादन के साथ कंपनी ने भारत के कुल एल्युमीनियम का लगभग आधा हिस्सा उत्पादित किया। यह मूल्य वर्धित एल्युमीनियम उत्पादों के मामले में अग्रणी है, इन उत्पादों का प्रयोग कई अहम उद्योगों में किया जाता है। देशभर में अपने विश्वस्तरीय स्मेल्टर्स, एलुमिना रिफाइनरी और पावर प्लांट्स के साथ कंपनी एक हरित कल के लिए विभिन्न कार्यों में एल्युमीनियम के प्रयोग को बढ़ावा देने और इसे 'मेटल ऑफ द फ्यूचर' के रूप में पेश करने के अपने मिशन को पूरा करती है।
Above Business Release Sourced by Citiesbazar through VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com
For Article posting in National Cities Bazar at www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com