छत्तीसगढ़ के कुष्ठ रोगियों की होगी समय पर जांच व ईलाज
- फ्लिपचार्ट के साथ कुष्ठ के विरुद्ध जंग होगी और मजबूत-
30 जनवरी को एंटी लेप्रोसी डे से पहले डब्ल्यूएचओ में कुष्ठ उन्मूलन के गुडविल एंबेसडर योहेई सासाकावा (2018 में गांधी शांति पुरस्कार विजेता), सासाकावा लेप्रोसी (हैनसेन्स डिजीज) इनीशिएटिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम (एनएलईपी) और डब्ल्यूएचओ इंडिया ने आज संयुक्त रूप से मान्यता प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता (आशा) के लिए कुष्ठ से संबंधित फ्लिपचार्ट लॉन्च किया।
सासाकावा लेप्रोसी (हैनसेन्स डिजीज) इनीशिएटिव, एनएलईपी और डब्ल्यूचएचओ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से तैयार इस फ्लिपचार्ट को हिंदी, गुजराती, उडिय़ा और बंगाली में छापा गया है। इसे छह लेप्रोसी बहुल राज्यों बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तीन लाख आशा तक पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही डब्ल्यूएचओ इंडिया फ्लिपचार्ट के प्रभावी तरीके से इस्तेमाल में आशा को सक्षम बनाने के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में तैयार एक शॉर्ट ऑनलाइन एनिमेशन फिल्म भी जारी करेगा। इस ट्रेनिंग पैकेज से आशा को शुरुआती स्तर पर कुष्ठ की जांच और इलाज देने में सक्षम बनाया जाएगा, जिससे इस बीमारी को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
आशा कर्मी भारत में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ हैं। बिना किसी शोर-शराबे के ये स्वास्थ्यकर्मी समाज में हाशिए पर जी रहे लोगों तक प्राथमिक स्वास्थ्य पहुंचाने की दिशा में सक्रियता से लगी हुई हैं। देशभर में कुष्ठ की जल्द जांच में आशा कर्मी अहम भूमिका निभा रही हैं। वे घर-घर जाकर कुष्ठ के लक्षण वाले लोगों की जांच करती हैं और पुष्टि के लिए उन्हें नजदीकी सरकार स्वास्थ्य केंद्र पर जाने का सुझाव देती हैं।
कुष्ठ को लेकर जागरूकता की कमी इस बीमारी से लडऩे की दिशा में भारत की एक बड़ी समस्या है। तस्वीरों के साथ इन ट्रेनिंग मैटेरियल की मदद से आशा कर्मियों का बीमारी को लेकर सही समझ देने और इस दिशा में काम कर रहे लोगों को प्रोत्साहित करने में सक्षम हो सकेंगी। इनसे अपने स्तर पर जांच करने और कुष्ठ से संबंधित कोई शुरुआती लक्षण दिखने पर लोगों को आशा से संपर्क करने या सरकारी अस्पताल जाने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।
निप्पोन फाउंडेशन के संस्थापक और कुष्ठ उन्मूलन के लिए डब्ल्यूएचओ के गुडविल एंबेसडर योहेई सासाकावा ने कहा आशा कर्मियों का काम भारत को कुष्ठ मुक्त बनाने और महात्मा गांधी के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाता है। मुझे उम्मीद है कि फ्लिपचार्ट से उनकी गतिविधियों में मदद मिलेगी।
फ्लिपचार्ट और इससे आशा कर्मयों को मिलने वाली मदद पर अपने विचार रखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव रेखा शुक्ला ने कहा - भारत सरकार देश को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। राट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम कुष्ठ रोग के मामलों के शीघ्र और सक्रियता से पता लगाने पर केंद्रित है ताकि पूर्ण उपचार, शारीरिक अक्षमताओं की रोकथाम और सामुदायिक प्रसार को रोकना संभव हो सके। मामलों का पता लगाने में आशा फ्रंटलाइन वर्कर होती हैं और संभावित क्षेत्रों में नियमित जांच गतिविधियों को अंजाम देने के लिए उन्हें प्रोत्साहन भी प्रदान किया जाता है। आशा फ्लिपबुक न केवल आशा के लिए, बल्कि समाज के अन्य लोगों के लिए भी एक महत्वपूर्ण आईईसी टूल साबित होगा।
वैश्विक स्तर पर वर्ष 2019 में कुष्ठ रोग के 202,189 नए मामलों का पता चला, जिनमें से दक्षिण-पूर्व एशिया में 143,787 मामले आए। यह वैश्विक स्तर पर कुल नए मामलों का 71 प्रतिशत है। भारत में वित्त वर्ष 2019-2020 में 114,451 नए मामलों का पता चला। यह दक्षिण-पूर्व एशिया में सामने आए कुल नए मामलों के 80 प्रतिशत और वैश्विक स्तर पर नए मामलों के 57 प्रतिशत के बराबर है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने विशेष कुष्ठ जांच अभियानों और अन्य गतिविधियों के माध्यम से मामलों का पता लगाने और उनके इलाज की दिशा में ठोस प्रयास किए हैं। यह कुष्ठ रोग को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ है। कुष्ठ के मामलों को और कम करने के प्रयास के तौर पर मंत्रालय ने हाल ही में लोगों की जांच को व्यापक बनाने और जांच को नियमित प्रक्रिया बनाने की दिशा में कई उपायों की घोषणा की है।
फ्लिपचार्ट की डिजिटल कॉपी सासकावा हेल्थ फाउंडेशन की वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती ।
Media Contacts:
Tehseen Zaidi
Manager, Communications & Advocacy
Sasakawa- India Leprosy Foundation
+91- 9650465252
Above Business Release Sourced by Citiesbazar through
VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com
For Article posting in National Cities Bazar at www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com