आरोहण ने नेशनल अवाड्र्स 2020 जीता
अविष्कार समूह के अंग, आरोहण फाईनेंशल सर्विसेस लिमिटेड ने गैरसूचीबद्ध श्रेणी में कॉर्पोरेट गवर्नेंस के लिए आईसीएसआई नेशनल अवाड्र्स 2020 जीत लिया है। 13 जनवरी, 2021 को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में आरोहण को यह पुरस्कार पीयूष गोयल, माननीय रेलवे, वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामलों एवं खाद्य व जन वितरण मंत्री, भारत सरकार की मौजूदगी में दिया गया। इसके साथ ही, अनिरुद्ध सिंह ठाकुर, अध्यक्ष, कानून व अनुपालन एवं कंपनी सेक्रेटरी को आरोहण में कॉर्पोरेट गवर्नेंस का संरक्षक होने के लिए व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह पुरस्कार कंपनी में कॉर्पोरेट गवर्नेंस के सिद्धांतों व सर्वश्रेष्ठ विधियों के सर्वोच्च स्तरों का प्रमाण है। कंपनी ने पारदर्शिता लाने, व्यवसायिक नैतिकता के सर्वोच्च स्तर बनाए रखने और लागू नियमों की अनुपालना के लिए अनेक नीतियां, सिस्टम एवं प्रक्रियाएं स्थापित की हैं। कंपनी के 12 सदस्यीय बोर्ड की अध्यक्षता से स्वतंत्र निदेशक करता है, जो पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए हर तिमाही वैधानिक लेखाकारों के साथ स्वतंत्र निदेशकों की पृथक बैठक सुनिश्चित करता है तथा अपने वित्तीय स्टेटमेंट्स की त्रैमासिक सीमित समीक्षा प्रदान करता है।
सभी अंशधारकों के लिए सतत रूप से वित्तीय सेवाओं की श्रृंखला द्वारा सुविधाओं की कमी वाले घरों एवं छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाने के अपने मिशन के अनुरूप कंपनी 2025 तक 20 मिलियन लोगों को लाभान्वित करने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी का नियमन रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया करता है। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज़ ऑफ इंडिया द्वारा जारी सेक्रेटेरियल स्तरों के लागू प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कंपनी ने उचित व्यवस्था स्थापित की है।
आरोहण को पुरस्कार के रूप में प्रस्तुत प्रशस्ति में कहा गया है, ‘‘कंपनी की मजबूत एवं विशिष्टीकृत कार्ययोजना ने इसे ठोस नीतियों व प्रक्रियाओं, भौगोलिक एवं उत्पाद के विविधीकरण तथा प्रभावशाली अंशधारक प्रबंधन के माध्यम से अपने उद्देश्य से बढक़र काम करने व अपना एक अलग स्थान बनाने में समर्थ बनाया। कंपनी की गुणवत्ता प्रक्रिया तीक्ष्ण जानकारी के साथ संगठन के निर्णय लेने की प्रणाली को मजबूत करती है, जिससे प्रक्रियाओं व नीतियों का पालन करने में मदद मिलती है और कंपनी किसी भी तरह के भटकाव या लडख़ड़ाने से बची रहती है।’’
Above Business Release Sourced by Citiesbazar through
VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com
For Article posting in National Cities Bazar at www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com