टैली सॉल्यूशंस का नेक्टजेन बिजनेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर - टैलीप्राइम
टैली सॉल्यूशंस, जो भारत का अग्रणी व्यवसाय प्रबंधन सॉफ्टवेयर प्रदाता है, नौ नवंबर को नेक्ट जेनरेशन व्यवसाय प्रबंधन सॉफ्टवेयर - टैलीप्राइम लॉन्च कर रहा है। टैलीप्राइम के जरिए एमएसएमई और आधुनिक दौर के उद्यमी बेहद आसान और शक्तिशाली सॉफ्टवेयर से अपने व्यवसाय की उत्पादकता बढ़ा सकेंगे। अपने आरंभ के बाद 30 वर्षों से व्यवसाइयों के जीवन को आसान बनाने हेतु संकल्पित, टैली का उद्देश्य, टैलीप्राइम के जरिए व्यवसाय प्रबंधन को और अधिक सरल बनाना है, जिससे उपयोगकर्ता आराम से अपने व्यवसाय को प्रबंधित कर सके और उसे आगे बढ़ा सके । उन्हें अकाउंटिंग एवं प्रौद्योगिकी की बारीकियों को समझने की भी जरूरत नहीं होगी। इस प्रोडक्ट को उपयोगकर्ताओं के अनुभव को प्रमुख रूप से ध्यान में रखते हुए ध्यानपूर्वक तैयार किया गया है। यह व्यापक रूप से योजनाबद्ध तरीके से तैयार किये गये सॉफ्टवेयर का पहला रिलीज है।
टैली द्वारा सुरक्षित एवं निजी समाधानों को सदैव सर्वसुलभ बनाने हेतु भी भारी निवेश किया जा रहा है। नये-नये खंडों जैसे कि रिटेल आदि पर विशेष बल भी दिया जा रहा है और ऐसे अत्यधिक एकीकृत उत्पाद तैयार किये जा रहे हैं जिनसे व्यवसायों को कनेक्टिविटी का भारी लाभ मिल सकेगा। टैली, दुनिया के जिन बाजारों में आज मौजूद है वहां अपनी पकड़ और अधिक मजबूत बनाने और नये-नये भौगोलिक क्षेत्रों में अपना विस्तार करने की दिशा में कार्य कर रहा है।
वर्तमान में, रायपुर के हजारों व्यवसायों द्वारा टैली का उपयोग किया जाता है और टैलीप्राइम के लॉन्च के साथ, इसका उद्देश्य व्यवसायों की उत्पादकता को बढ़ाना है और इस हेतु, हम तकनीक को प्रयोग में लाने की उपयोगिता के बारे में जागरूकता पैदा कर रहे हैं और बता रहे हैं कि इससे व्यवसायों की उत्पादकता एवं लाभदेयता बढ़ाने में मदद मिलेगी। व्यवसायों को सहयोग देने के अपने लगातार प्रयास के क्रम में, टैली द्वारा आईसीएआई रायपुर के सहयोग से बिलासपुर, भिलाई, अमरावती, अकोला एवं अहमदनगर में कॉन्लेेसव इवेंट्स, वेबिनार एवं कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं।
टैली सॉल्यूाशंस के प्रबंध निदेशक, तेजस गोयनका के अनुसार - 3 दशकों से भी अधिक समय से, हमने ऐसे आसान और दमदार नये-नये समाधान तैयार किये हैं जिनका उपयोग करके लाखों व्यवसाइयों, पेशेवरों और अकाउंटेंट्स ने अपने अपने व्यवसाय करने के तरीकों में बदलाव लाया है। टैलीप्राइम के लॉन्च के साथ, हमें उम्मीद है कि हम आने वाले दिनों में हमारे मौजूदा ग्राहकों के लिए व्यावसायिक परिचालनों को और अधिक आसान बना सकेंगे तथा लाखों अन्य ग्राहकों तक पहुंच सकेंगे। विशेषकर एमएसएमई के लिए इस महामारी का सामना करना आसान नहीं रहा है, लेकिन हम अनेक व्यवसाइयों को भविष्य के प्रति आशावान देख रहे हैं, और हम नयी तकनीकों के जरिए उनकी सहायता करने हेतु निरंतर प्रयास कर रहे हैं, ताकि उन्हें उनका कारोबार बेहतर तरीके से चलाने में सहायता कर सकें।
टैलीप्राइम रिलीज 1.0 में कई नयी खूबियां और अनुभवों का समावेश है जिनसे उद्यमियों और अकाउंटेंट्स को उनके दैनिक कार्य में सहायता मिलेगी।
नयी गोटू क्षमता ने टैली के प्रसिद्ध रिपोर्टिंग इंजन को और अधिक उन्नत बनाया है, इसकी आसान डेटा एंट्री ने व्यसवसायों द्वारा उपयोग किये जाने के लिए इसे और अधिक तेज बनाया है। प्रोडक्ट की मल्टी-टास्क की क्षमता को भी अनेक प्रीव्यू ग्राहकों ने सराहा है। प्रोडक्ट को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है ताकि इसे भविष्य में और अधिक फीचर्स लॉन्च किये जाने पर उनका उपयोग किया जा सके और यह इस इंटरफेस द्वारा समर्थित है, जिसके लिए फ्रेम को किसी भी रूप में बदलने की जरूरत नहीं होगी। इससे ग्राहकों को उनका कौशल उन्नत बनाने या नयी तकनीकों को सीखने की जरूरत के बिना भावी रिलीजेज को आसानीपूर्वक उपयोग में लाने में मदद मिलेगी।
Above Business Release Sourced by Citiesbazar through
VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com
VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com
For Article posting in National Cities Bazar at www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com