होण्डा टू व्हीलर्स ने भिलाई में किया बिगविंग का उद्घाटन
भिलाई, 23 नवम्बर, 2020: हाईनेस सीबी 350 के ग्लोबल अनावरण के साथ मिड-साइज़ मोटरसाइकल सेगमेन्ट में धूम मचाने के बाद होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने आज भिलाई में अपने प्रीमियम बिग बाईक बिजऩेस वर्टिकल- होण्डा बिगविंग ने प्लॉट संख्या 7, ब्लॉक 23, शिवाजी नगर, खुरसीपुर जीई रोड, भिलाई में विस्तार किया ।
भिलाई में बिगविंग के उद्घाटन पर बात करते हुए यदविंदर सिंह गुलरिया, डायरेक्टर-सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘सितम्बर माह में हमारी नई ग्लोबल मोटरसाइकल हाईनेस सीबी 350 मिड-साइज़ मोटरसाइकल राइडरों में नया जोश लेकर आई है और इसे शानदार शुरूआती प्रतिक्रिया मिली है। हम अपने उपभोक्ताओं को सही मायनों में बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए होण्डा बिगविंग (होण्डा के एक्सक्लुजि़व प्रीमियम मोटरसाइकल नेटवर्क) का विस्तार कर रहे हैं। आज हमें भिलाई में बिगविंग का उद्घाटन करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। इस नए प्रीमियम आउटलेट के माध्यम से हम होण्डा की रोचक मोटरसाइकलों को भिलाई के उपभोक्ताओं के करीब लाना चाहते हैं और उन्हें प्रीमियम मोटरसाइकलों की मिड-साइज़ रेंज के साथ लाभान्वित करना चाहते हैं।’’
उल्लेखनीय है कि होण्डा 2व्हीलर्स इंडिया ने पिछले साल गुरूग्राम में बिगविंग टॉपलाईन के उद्घाटन के साथ अपने प्रीमियम मोटरसाइकल बिजऩेस नेटवर्क की नींव रखी। इसी दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, इस वित्तीय वर्ष के अंत तक होण्डा देश भर में अपने बिगविंग आउटलेट्स की संख्या को 50 तक विस्तारित करेगी।
महानगरों में बिगविंग टॉपलाईन और अन्य मांग केन्द्रों बिगविंग, होण्डा के प्रीमियम मोटरसाइकल रीटेल फोर्मेट का नेतृत्व कर रही है। मार्की होण्डा बिगविंग टॉपलाईन में होण्डा की प्रीमियम मोटरसाइकलों की सम्पूर्ण रेंज शामिल होगी, इसमें नई शानदार हाईनेस सीबी 350 से लेकर, 2020 सीबीआर 1000आरआर-आर फायरब्लेड, 2020 सीबीआर 1000 आरआर-आर फायरब्लेड एसपी और एडवेंचर टूरर 2020 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोट्र्स तक सभी मॉडल पेश किए जाएंगे; बिगविंग होण्डा के मिड-साइज़ मोटरसाइकल प्रशंसकों को खूब लुभाएंगी।