रियलमी ने उतारा दुनिया का पहला एसलेड 4के स्मार्ट टीवी

रियलमी ने उतारा दुनिया का पहला एसलेड 4के स्मार्ट टीवी
- रियलमी बड्स वायरलेस प्रो, रियलमी बड्स एयरप्रो, रियलमी 7आई -

रियलमी स्मार्ट टीवी एसलेड 4के (55’’) में 4के सिनेमेटिक एसलेड डिस्प्ले, डॉल्बी ऑडियो के साथ 24 वॉट क्वाड स्टीरियो स्पीकर व प्रीमियम बेज़ेललेस डिज़ाईन है। इसका मूल्य 42,999 रु. है। इसकी प्रिबुकिंग 16 अक्टूबर को मध्यरात्रि 00:00 बजे से रियलमी डॉटकॉम एवं फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। फेस्टिव फस्र्ट सेल ऑफर में यह 39,999 रु. में मिलेगा।


रियलमी 100 वॉट साउंडबार में चार स्पीकर हैं, जो 40 वॉट के सबवूफर के साथ 60 वॉट का आउटपुट देते हैं। यह उत्पाद 16 अक्टूबर को मध्यरात्रि 00:00 बजे से रियलमी डॉटकॉम, फ्लिपकार्ट एवं अमेजऩ पर बिकना शुरू होगा। इसका मूल्य 6,999 रु. है।


रियलमी ने एक्टिव न्वाईज़ कैंसेलेशन के साथ रियलमी बड्स एयर प्रो एवं रियलमी बड्स वायरलेस प्रो लॉन्च किए, जिनका मूल्य क्रमश: 4,999 रु. और 3,999 रु. है। ये उत्पाद 16 अक्टूबर की अद्र्धरात्रि 00:00 बजे से बिकना शुरू होंगे। रियलमी बड्स एयर प्रो रियलमी डॉटकॉम और फ्लिपकार्ट पर मिलेगा और रियलमी बड्स वायरलेस प्रो रियलमी डॉटकॉम और अमेजऩ पर मिलेगा। फेस्टिव फस्र्ट सेल ऑफर में रियलमी बड्स एयर प्रो 4,499 रु. और रियलमी बड्स वायरलेस प्रो 2,999 रु. में मिलेगा।

 




64 मेगापिक्सल एआई क्वाड-कैमरा, 90 हटर््ज़ अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले, 5000 एमएएच की मेगा बैटरी, स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर एवं 18 वॉट क्विक चार्ज के साथ रियलमी 7आई 4जीबी प्लस 64जीबी वैरिएंट में 11,999 रु. और 4जीबी प्लस 128जीबी वैरिएंट में 12,999 रु. में मिलेगा। इसकी सेल 16 अक्टूबर मध्यरात्रि 00:00 बजे से रियलमी डॉटकॉम, फ्लिपकार्ट एवं ऑफलाईन स्टोर्स पर शुरू होगी।


रियलमी 7प्रो सन किस्ड एडिशन का मूल्य 6जीबी प्लस128जीबी के लिए 19,999 रु. और 8जीबी प्लस128जीबी के लिए 21,999 रु. है। इसकी सेल मध्यरात्रि 00:00 बजे से रियलमी डॉटकॉम, फ्लिपकार्ट एवं ऑफलाईन स्टोर्स पर शुरू होगी।


रियलमी स्मार्ट प्लग एवं रियलमी स्मार्ट कैम 3600 का मूल्य क्रमश: 799 रु. और 2,999 रु. है और ये 16 अक्टूबर की मध्यरात्रि 00:00 बजे से रियलमी डॉटकॉम एवं फ्लिपकार्ट डॉटकॉम पर मिलेंगे। फेस्टिव फस्र्ट सेल ऑफर में रियलमी स्मार्ट कैम 3600 2,599 रु. में मिलेगा।


रियलमी एन1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश का मूल्य 799 रु. है और यह रियलमी डॉटकॉम एवं फ्लिपकार्ट पर 16 अक्टूबर की मध्यरात्रि 00:00 बजे से मिलेगा।


दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने आज नए स्मार्ट लाईफस्टाईल प्रोडक्ट लॉन्च करके अपनी साहसी कल्पना ‘लीप टू नैक्स्ट जन’ (अगली पीढ़ी में कदम) का प्रदर्शन किया। दुनिया के पहले एसलेड 4के - रियलमी स्मार्ट टीवी एसलेड 4के (55’’), रियलमी 100 वॉट साउंडबार, रियलमी 7आई, दुनिया का सर्वश्रेष्ठ 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा फोन एवं रियलमी 7 प्रो सन किस्ड एडिशन का अनावरण किया गया। मजबूत एआईओटी पोर्टफोलियो के साथ अग्रणी टेक लाईफस्टाईल ब्रांड बनने के अपने सपने के अनुरूप रियलमी ने स्मार्ट एआईओटी उत्पादों, जैसे रियलमी बड्स एयर प्रो, रियलमी बड्स वायरलेस प्रो, रियलमी स्मार्ट कैमरा 3600, रियलमी स्मार्ट प्लग, रियलमी एन1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश, रियलमी सेल्फी ट्राईपॉड एवं रियलमी 20,000 एमएएच पॉवर बैंक 2 की भी घोषणा की।


माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ एक्जि़क्यूटिव ऑफिसर, रियलमी इंडिया एवं यूरोप के अनुसार  ‘‘रियलमी का उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ टेक-लाईफस्टाईल अनुभव प्रदान करना है। बहुआयामी एआईओटी उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत करने से हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। रियलमी स्मार्ट टीवी की पहली जनरेशन को अपार सफलता मिली, जिससे हमें 55 ईंच, 4के स्मार्ट टीवी दुनिया की पहली एसलेड टेक्नॉलॉजी के साथ प्रस्तुत करने के लिए आत्मविश्वास मिला। रियलमी 7 सीरीज़ ने मिड रेंज सेगमेंट में हमारी मजबूत स्थिति को पुन: स्थापित किया है और श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ क्वाड कैमरा एवं डिस्प्ले के साथ रियलमी 7आई एवं रियलमी 7प्रो सन किस्ड एडिशन का लॉन्च फैंस को और ज्यादा आकर्षित करेगा। हम हर भारतीय को स्मार्ट, फ्री, ट्रेंडसेटिंग एवं कनेक्टेड लाईफस्टाईल प्रदान करने के लिए सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजी प्रदान करने के अपने उद्देश्य के साथ काम करते हैं और हमारे ऑडियो पोर्टफोलियो एवं स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स की प्रो रेंज हमारे इसी उद्देश्य को प्रदर्शित करती है।’’