अवसर - करोना काल में कमाई का सुनिश्चित अवसर

अवसर - करोना काल में कमाई का सुनिश्चित अवसर



करोना काल ने आर्थिक संकट को जन्म दिया है । इस पर आंसू बहाये या इससे उबरें । मुझे लगा उबरना ही ठीक होगा । एक करीबी ने अपने स्थाई काम के ठीक विपरीत सेल्स (बिक्री) में हाथ आजमाया । शुरुआत थोड़ी धीमी रही । पर संबल, आशा और धन तीनों मिला । मैनें भी इसे आजमाया । मुझे भी तीनों चीज मिली । 


काम था - हैण्डवॉश और सेनिटाईजर बिक्री (नामी कंपनी का) ।



लगभग 1500 रू के निवेश में रु 300 रू प्लस की कमाई ।  यानी 20 प्रतिशत से अधिक की कमाई प्रतिदिन। आप हर दिन लगभग 1500 रू लगा के 300 रू प्लस की कमाई सुनिश्ति कर सकते हैं। 



यह वाकई काफी आसान तरीका है। जिसमें कम समय में बिना किसी बड़ी या अतिरिक्त पूंजीनिवेश और बिना स्थान विशेष के अपने मनमुताबिक समय में किया जा सकता है । यानी समय का कोई बंधन नहीं और न किसी को नियमित रिपोर्ट करने की जरूरत। दुकान और ऑफिस के किराये का भी खौफ नहीं। यह कार्य स्त्री-पुरूष दोनों को असीमित लाभ कमाने एवं आर्थिक रूप से तरक्की करने का समान अवसर प्रदान करता है, यही इसकी विशेषता है। 




विदित हो कि, आज हैण्डवॉश और सेनिटाईजर हर घर की जरुरत है ।  अपने आसपास नजर दौडाईये । मसलन अगर एक घर में चार सदस्य रहते हैं तो हरेक की जेब या पर्स में 100 एमएल एक सेनीटाईजर होना तय होगा और घर में 1 लीटर वाला। ताकि घर में कोई मित्र या मेहमान आये तो हमेशा घर के प्रवेश द्वार पर ही उन्हें सेनीटाईज किया जा सके । साथ ही दूध पेकेट, फल, सब्जियों को भी आवश्यकतानुसार सेनीटाईज किया जा सके। 




सरल शब्दों में चार सदस्यों वाले घर में 100 एमएल के 4 और 1 लीटर वाले 1 पीस की खपत हो रही है और यह हर घर की जरुरत भी है । आपके परिचित कहीं ना कहीं से ये उत्पाद खरीद रहें हैं ।  आपको, बस उन तक पहुंचना भर है ।



फिर, कब पहुंच रहें हैं उनतक आप ?     


बेझिझक बात करें - श्याम 98266 23100


 


Above Business Release Sourced by Citiesbazar through
VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com

 

For Article posting in National Cities Bazar at  www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com