टाटा मोटर्स बेस्ट ऑफर्स के साथ आया
- नजदीकी डीलरशिप्स भसीन मोटर्स और नेशनल गैराज से लें चाबी -
भारत के प्रमुख ऑटो ब्रांड, टाटा मोटर्स ने रायपुर में अपने डीलर पार्टनर्स भसीन मोटर्स और नेशनल गैराज के साथ मिलकर उपभोक्ताओं को अपने यात्री वाहनों के समूचे फ्लीट पर ऑफर्स का एक संपूर्ण पैकेज प्राप्ते करने के लिए आमंत्रित किया है। इसमें हैचबैक, सेडान और एसयूवी जैसे टियागो, टिगोर, नेक्सन और हैरियर जैसे वाहन शामिल हैं। इसके तहत आसान फाइनेंसिंग के कई विकल्प, किफायती ईएमआइ, लंबी अवधि के लोन शामिल हैं। इसके अलावा इस पैकेज को डिजाइन करने का लक्ष्य स्वास्थ्य रक्षा, सार्वजनिक सेवाओं और आवश्यक सामान की आपूर्ति के लिए अग्रिम मोर्चे पर डटे कोरोना वॉरियर्स को विशेष ऑफर प्रदान करना है। सोशल डिस्टेंसिंग के दौर में कहीं भी व्यक्तिगत रूप से आना-जाना सस्ता और सुलभ बनाने के लिए इस ऑफर को डिजाइन किया गया है।
उपभोक्ता अब सुरक्षा के मामले में जीएनसीएपी 4 स्टार रेटिंग प्राप्त टाटा टियागो या टिगोर घर ले जा सकते हैं। स्कीम के तहत टाटा एक कस्टमाइज्ड ईएमआई का विकल्प दे रही है, जिसकी शुरुआत 5000 रुपये से होगी। खरीदार ईएमआई के रूप में पहले छह महीनों तक केवल 5 हजार रुपये देंगे। 6 महीने के बाद यह राशि लोन लेने की अधिकतम अवधि 5 साल तक यह ईएमआई राशि धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी। अंतिम ईएमआई के लिए टाटा खरीदारों को तीन विकल्प दे रहा है। 1.वह इसकी आखिरी किस्त के रूप में बुलेट ईएमआई के माध्यम से पूरा भुगतान कर सकते हैं। (वह 5 लाख में से 90 हजार रुपये के लोन का भुगतान आखिरी किस्त में एक साथ कर सकते हैं और वाहन की ओनरशिप पूरी तरह हासिल कर सकते हैं।) 2. लोन पीरियड को 1 और साल बढ़ा सकते हैं 3. लोन की अवधि समाप्त होने पर वाहन को बिलकुल नये टाटा वाहन से अपग्रेड के तौर पर बदल सकते हैं और उसमें भी फाइनेंस की सुविधा ले सकते
हैं।
यदि ग्राहक 5 साल की लोन अवधि वाला बुलेट ईएमआई विकल्प नहीं लेना चाहते हैं, तो वे अग्रिम रूप से 7 साल की अवधि के लिये लोन ले सकते हैं, जिसमें प्रथम 12 माह के लिये कम ईएमआई वाला स्टेप अप विकल्प होगा।
यदि ग्राहक 5 साल की लोन अवधि वाला बुलेट ईएमआई विकल्प नहीं लेना चाहते हैं, तो वे अग्रिम रूप से 7 साल की अवधि के लिये लोन ले सकते हैं, जिसमें प्रथम 12 माह के लिये कम ईएमआई वाला स्टेप अप विकल्प होगा।
टाटा मोटर्स अपनी कारों और एसयूवी की पूरी रेंज पर 100 फीसदी रोड फंडिंग ऑफर कर रहा है। ऑल्ट्रोज़ को छोडक़र बीएस-6 रेंज के वाहनों पर भी यह सुविधा उपलब्ध है। यह कार के मॉडल और वैरिएंट पर निर्भर करती है। इससे यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा 80 हजार रुपये का लाभ हो सकता है। इसके अलावा उपभोक्ता अपनी नई टाटा कार पर 6 माह के ईएमआई हॉलिडे का आनंद ले सकते हैं या लंबी अवधि की ईएमआई स्कीमों (8 साल तक के लिए) का लाभ उठा सकते हैं। इससे वह हर महीने दी जानी वाली ईएमआई की रकम को कम कर सकते हैं।
Above Business Release Sourced by Citiesbazar through
VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com
VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com
For Article posting in National Cities Bazar at www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com
In English.