रियलमी एक्स 3 एवं एक्स 3 सुपरज़ूम पेश - साथ ही रियलमी बड्स क्यू
रियलमी एक्स 3 एवं एक्स 3 सुपरज़ूम पेश

- साथ ही रियलमी बड्स क्यू एवं एडवेंचरर बैक पैक का भी अनावरण - 

 

दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़, रियलमी एक्स3 और एक्स3 सुपरज़ूम पेश किया। साथ ही एआईओटी प्रस्तुतियां, रियलमी बड्स क्यू और रियलमी एडवेंचरर बैकपैक भी लॉन्च किए गए। इन उत्पादों का लॉन्च 2020 में देश में टेक-ट्रेंडसेटर ब्रांड बनने के कंपनी के विजऩ के अनुरूप है।

 


 

माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ एक्जि़क्यूटिव ऑफिसर, रियलमी इंडिया के अनुसार - साल 2020 में रियलमी हर भारतीय को ट्रेंडी एवं स्मार्ट-टेक लाईफस्टाईल प्रदान करना चाहता है। इसके लिए हमने अपनी नई उत्पाद कार्ययोजना ‘‘1 प्लस 4 प्लस एन’’ प्रस्तुत की है, जो ‘‘स्मार्टफोन प्लस एआईओटी’’ का समझदार मिश्रण प्रदान करता है। 

 

रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम को दो वैरिएंट्स 8जीबी प्लस 128जीबी में 27,999 रु. में और 12जीबी$256 जीबी में 32,999 रु. में लॉन्च किया जा रहा है।

 

12 मेगापिक्सल के 2एक्स ऑप्टिकल ज़ूम लेंस के साथ रियलमी एक्स3 का कैमरा सेटअप 20एक्स तक हाईब्रिड ज़ूम प्राप्त कर सकता है। यह स्मार्टफोन दो वैरिएंट्स 8जीबी प्लस 128जीबी में 25,999 रु. में तथा 6जीबी प्लस 128जीबी में 24,999 रु. में लॉन्च किया गया है।

 

बड्स क्यू 3 क्लासिक कलर्स, क्वाईट ब्लैक, क्वाईट व्हाईट एवं क्वाईट यलो में प्रस्तुत किया जाएगा। इसका मूल्य 1999 रु. होगा। यह 1 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे से रियलमी डॉट कॉम एवं अमेजऩ पर मिलेगा।

 


 

ट्रैवल की श्रेणी में पहली बार, रियलमी ‘एडवेंचरर बैक पैक’ लॉन्च कर रहा है, जो ट्रेंडसेटिंग डिज़ाईन एवं स्मार्ट फीचर्स प्रदान करता है। यह रियलमी एडवेंचरर बैकपैक रियलमी डॉटकॉम, फ्लिपकार्ट और अमेजऩ पर 1 जुलाई दोपहर 12 बजे से मिलेगा तथा इसका मूल्य 1499 रु. है।

 

रियलमी एक्स3 सीरीज़ में 7एनएम का क्वालकोम स्नैपड्रैगन 855 प्लस मोबाईल प्लेटफॉर्म है, जो आठ-कोर क्रायो सीपीयू एवं एड्रिनो 640 जीपीयू को इंटीग्रेट करता है। इन दोनों स्मार्टफोंस में 6.6-इंच 120 हर्टज़ का अल्ट्रा स्मूथ एलसीडी डिस्प्ले एवं 120 हटर््ज़ का रिफ्रेश रेट है। फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए रियलमी ने एक अद्वितीय मोड, ‘स्टैरी मोड’ का विकास किया है, जिसमें एआई एलगोरिद्म, अल्ट्रा-लाँग एक्सपोजऱ एवं मल्टी-फ्रेम सिंथेसिस का उपयोग कर आसमान में तारों के फोटो भी बहुत स्पष्ट लिए जा सकते हैं। रात में फोटोग्राफी और ज्यादा अच्छी बनाने के लिए रियलमी एक्स3 सीरीज़ में बेहतर नाईटस्केप प्रो मोड के साथ सुपर नाईटस्केप 4.0 है। रियलमी एक्स3 और एक्स3 सुपरज़ूम दो कलर्स - ग्लेशियर ब्लू एवं आर्कटिक व्हाईट में लॉन्च किए जाएंगे तथा ये रियलमी डॉटकॉम और फ्लिपकार्ट पर 30 जून को दोपहर 12:00 बजे से मिलेंगे।

 

रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम लेटेस्ट फ्लैगशिप सुपर ज़ूम क्वाड-कैमरा सेट-अप द्वारा बनाया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का 5एक्स पेरिस्कोप टेलीफोटो लैंस, 8 मेगापिक्सल का 1190 अल्ट्रा-वाईड-एंगल और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लैंस है। रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम की अद्वितीय खूबी है इसका 5एक्स पेरिस्कोप ज़ूम लैंस। इस लेंस के साथ एक अल्ट्रा-वाईड-एंगल लैंस एवं एक प्राईमरी कैमरा है, जिसके चलते डिवाईस की फोकल लैंथ 16 मिमी से 124 मिमी के बीच है एवं 0.5एक्स से 60 एक्स हाईब्रिड ज़ूम तक स्मूथ ज़ूम प्रदान करती है, इसलिए शार्प एवं स्पष्ट फोटो लेना बहुत आसान हो जाता है। रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम को दो वैरिएंट्स 8जीबी प्लस 128जीबी में 27,999 रु. में और 12जीबी$256 जीबी में 32,999 रु. में लॉन्च किया जा रहा है।

 

 


Above Business Release Sourced by Citiesbazar through
VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com

 

For Article posting in National Cities Bazar at  www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com 


 

In English version

 


realme unveils the best 4G flagship, realme X3 & X3 SuperZoom along with realme Buds Q and realme Adventurer Backpack



  • Both realme X3 & X3 SuperZoom are packed with 7nm Qualcomm Snapdragon 855+, 64MP quad-camera, 4200mAh battery with 30W Dart charge, and 120Hz dual punch-hole display

  • realme X3 SuperZoom has a 5X periscope telephoto lens that supports up to 60X hybrid zoom and is launched in two variants: 8GB+128GB at INR 27999 and 12GB+256GB at INR 32999.

  • realme X3 comes with a 2X telephoto lens that achieves up to 20X hybrid zoom and is launched in two variants: 8GB+128GB priced at INR 25999 and 6GB + 128GB priced at INR 24999.

  • realme Buds Q, which is priced at INR1999, offers 20 hour-long battery life, IPX4 Water resistance, 119ms Super Low Latency Gaming Mode and 10mm sound driver

  • realme Adventurer Backpack comes with a classic woven strap with added features like flip buckle design, water resistance, 32L Large Capacity, and is priced at INR 1499.