रक्तदान महादान ट्रांसजेंडर (किन्नर) ने किया ब्लड डोनेट

रक्तदान महादान  ट्रांसजेंडर (किन्नर) ने किया ब्लड डोनेट


आज के रक्तदाता बहुत खास ओर बेमिसाल है, इनकी दुआएं तक कभी खाली नही जाती और
रक्तदान की सेवा में आए तो रक्तदान में सबके लिए प्रेरणा बन जाए,नतमस्तक है आपकी इस सेवा के लिए.


दिल्ली के फ़ोर्टीज हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को अर्जेंट B+  SDP रक्तदाता की जरूरत पर B+ के रक्तदाता तरुणजी जो ट्रांसजेंडर है,और ये होना एक गर्व की बात है क्योंकि इनका हाथ जिसके सिर पर हो उसका आंगन कभी भी किसी भी खुसी से वंचित नही हो सकता, आज उन्होंने रक्तदान करके मिशाल कायम की,ये सबक है उन लोगों के लिए जो रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में सहयोग देने से डरते हैंl
  


   तरुणजी को पहली B+ SDP की बधाई देते है व् आपके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते है


 


Donate Blood Save Life
हमसे जुड़े:-
फेसबुक- https://www.facebook.com/cgblooddonor/
ट्विटर:- https://twitter.com/cgblooddonor?s=09
वेबसाइट- www.cgblooddonor.com 
व्हाट्सएप- 7777802001
★★★★★★★★★★★★★★★