प्रधानमंत्री राहत कोष में आर्सेलर मित्तल ने  दिया 100 करोड़ रु.

प्रधानमंत्री राहत कोष में आर्सेलर मित्तल ने  दिया 100 करोड़ रु.


लक्ष्मी एन. मित्तल के अनुसार  कोविड-19 ने दुनिया के हर देश में लोगों की जिंदगी पर बहुत घातक प्रभाव डाला है। कोई भी देश इससे बचा नहीं। भारत की इतनी विशाल जनसंख्या और देश को विकास के इतने महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंचने के बाद यह बीमारी फैलने के परिणाम बहुत गंभीर हो सकते हैं।


ऐसे वक्त में सहयोग बहुत आवश्यक होता है। सरकार, कंपनियों एवं नागरिकों को अपने संसाधनों को एकत्रित करने तथा इस महामारी का सामना करने के लिए हर संभव प्रयास सुनिश्चित करने की जरूरत है।


आर्सेलर मित्तल एवं निप्पोन स्टील के बीच संयुक्त उपक्रम एएम/एनएस इंडिया तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम एवं मित्तल एनर्जी इन्वेस्टमेंट्स के बीच गठबंधन, एचएमईएल ने वायरस से प्रभावित हुए परिवारों एवं समुदायों की रक्षा के लिए भारत को मजबूत बनाने के उद्देश्य से एक पैकेज की घोषणा की।


भारत में हमारे संचालित ऑपरेशन प्रधानमंत्री के सिटिजन असिस्टैंस एवं रिलीफ इन इमरजेंसी सिच्युएशन फंड (पीएम-केयर्स) में बराबर-बराबर कुल 100 करोड़ रु. का योगदान दे रहे हैं, ताकि भारत में चल रहे राहत कार्यों में सहयोग दिया जा सके। इसके अलावा हमारे संचालित ऑपरेशन  निम्नलिखित माध्यम से सहयोग दे रहे हैं - 5000 से ज्यादा लोगों को दैनिक आहार तथा 30000 से ज्यादा लोगों को फूड किट्स दे रहे हैं। अपनी उत्पादन सुविधाओं के पास केयर सेंटर्स का विकास कर रहे हैं तथा एम्बुलेंस सेवाएं मजबूत कर रहे हैं। अपने संयंत्र के आसपास के समुदायों को रोकथाम के उपायों की जानकारी एवं सैनिटेशन किट्स और पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन ईक्विपमेंट) उपलब्ध करा रहे हैं।  इस अवधि में सभी कर्मचारियों को उनके काम के लिए वेतन मिलता रहेगा।


पूरी दुनिया में लोग, संस्थान एवं कंपनियां अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मुझे खुशी है कि हमारी कंपनियां इस सहयोग में अपना योगदान दे रही है। मनुष्यों की प्रतिभा विशाल है और मुझे विश्वास है कि यदि हम सब एकजुट होकर काम करेंगे, तो हम इस आपदा को हराने में सफल होंगे। विपदा के इस समय भारतीय नागरिकों ने अद्भुत प्रतिबद्धता, साहस एवं  करुणा प्रदर्शित की है। उन्हें हमारा सहयोग व देश का आभार मिलना चाहिए।      

 

 

 

For English Reader







Statememt from Mr Lakshmi N. Mittal


COVID-19 has having significant  repercussions for people in every  continent of the planet. No country will be immune and for those like India, with a vast population and at a critical point in its development, the impact could be very serious.


Collaboration in times like these is critical. Governments, companies and citizens must therefore work together to pool their resources, to ensure every action is taken to combat the pandemic as swiftly as possible.


AM/NS India, a joint venture between ArcelorMittal and Nippon Steel, and HMEL, a partnership between Hindustan Petroleum and Mittal Energy Investments, today announce a package of support to strengthen India’s capacity to protect families and communities impacted by the virus.


Both our operations in India commit equally to a total of INR 100 Crores to Prime Minister’s Citizen Assistance and Relief in Emergency Situation Fund (PM-CARES) for the ongoing relief efforts countrywide. Additionally our operation are contributing through –


-          Supporting daily meals of over 5000 as well as providing food kits to more than 30000 people.


-          Augmenting ambulance services and preparing care centres in location close to our production facilities.


-          Sharing knowledge of preventive measures and providing sanitation kits and PPE in the communities we operate.


-          All employees will continue to receive the salary for their work during this period.


All over the world individuals, organisations and companies are offering their services. I am pleased that our company can play a small role in assisting with this. The ingenuity of mankind is considerable and I am convinced, if we all work together with urgency we will succeed. Citizens across India have shown extraordinary dedication, bravery and compassion in this moment of singular crises and they deserve our support and they gratitude of the nation.