रियलमी का बहुचर्चित रियलमी 6 सीरीज़ स्मार्टफोन 12,999 से
- साथ ही 1499 रु. में अपना पहला रियलमी बैंड पेश किया -
दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन - रियलमी 6 एवं रियलमी 6प्रो प्रस्तुत किए। रियलमी 6 एवं रियलमी 6प्रो में 90 हटर््ज़ का अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल का एआई क्वाड कैमरा, 30 वॉट का फ्लैश चार्ज (60 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज) तथा नए फीचर्स के साथ एन्ड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी यूआई है। रियलमी ने अपने पहले बैंड के लॉन्च की घोषणा भी की, जिसमें 096 इंच का कलर डिस्प्ले, यूएसबी डायरेक्ट चार्ज एवं हार्ट रेट मॉनिटर है।
रियलमी 6 में हाई-परफॉर्मेंस मीडियाटेक हीलियो जी90टी एसओसी है, जो दो रंगों के विकल्पों - कॉमेट व्हाईट एवं कॉमेट ब्लू में मिलेगा। यह स्मार्टफोन तीन मैमोरी वैरिएंट्स: 4जीबी प्ल्स64जीबी में 12,999 रु. में, 6जीबी प्ल्स128जीबी वैरिएंट में 14,999 रु. में तथा 8जीबी प्ल्स128जीबी वैरिएंट में 15,999 रु. में मिलेगा तथा यह 13 मार्च, 2020 से बिकना शुरू होगा। साथ ही रियलमी 6 में 3-कार्ड स्लॉट होंगे, जिनमें दो स्लॉट सिम कार्ड के लिए तथा एक स्लॉट एसडी कार्ड (256जीबी तक) के लिए होगा।
रियलमी 6 प्रो दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें क्वालकोम स्नैपड्रैगन 720जी मोबाईल प्लेटफॉर्म है और इसमें 3 कार्ड स्लॉट हैं। रियलमी 6प्रो में कुल 6 कैमरा हैं, जिनमें ड्युअल वाईड एंगल फ्रंट कैमरा तथा 20एक्स हाईब्रिड जूम क्षमताओं के साथ 64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा है। रियलमी 6 प्रो में 3 मैमोरी वैरिएंट्स: 6जीबी प्ल्स64जीबी का मूल्य 16,999 रु., 6जीबी प्ल्स128जीबी का मूल्य 17,999 रु. एवं 8जीबी प्ल्स128जीबी का मूल्य 18,999 रु. है। यह दो रंगों - लाईट्निंग ब्लू एवं लाईट्निंग ऑरेंज में उपलब्ध है।
रियलमी ने भारत में अपने सेगमेंट में पहले एवं सर्वाधिक फंक्शनल स्मार्टबैंड का अनावरण भी किया। इसमें अद्भुत विशेषताएं, जैसे 2.4सेमी. (0.96’’) का विशाल कलर डिस्प्ले, रियल-टाईम हार्ट रेट मॉनिटर, यूएसबी डायरेक्ट चार्ज, स्मार्ट नोटिफिकेशंस, इंटैलिजेंट स्पोटर््स ट्रैकर पर्सनलाईज़्ड डायल फेस, स्लीप क्वालिटी मॉनिटर एवं रियलमी लिंक ऐप है। इस बैंड का मूल्य 1499 रु. है और यह तीन स्टाईलिश कलर स्ट्रैप विकल्पों: ब्लैक, यलो एवं ग्रीन में आता है। रियलमी लिंक ऐप स्मार्टफोंस एवं एआईओटी उत्पादों को कनेक्ट करने के लिए एक केंद्रीय सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म है, जिसमें चार महत्वपूर्ण टर्मिनल एंट्रैंस - स्मार्ट स्क्रींस, स्मार्ट स्पीकर्स, स्मार्टवॉच एवं स्मार्ट हेडफोन शामिल हैं।
माधव शेठ, सीईओ, रियलमी इंडिया के अनुसार - ‘‘हम भारत में अपने बहुमूल्य ग्राहकों के लिए रियलमी6 एवं रियलमी6 प्रो स्मार्टफोंस की नई श्रृंखला की घोषणा करके उत्साहित हैं। अत्यधिक गर्व एवं खुशी के साथ मैं आपको बताना चाहूँगा कि रियलमी6 एवं रियलमी 6प्रो हमारे ग्राहकों के फीडबैक के आधार पर भारत में बनाए गए हैं। हम अपनी क्लासिक फ्रेंचाईज़ी सीरीज़ की स्थिति को फिर से परिभाषित कर रहे हैं ताकि हम हर किसी को फ्लैगशिप फीचर्स प्रदान कर सकें। हमारी ‘मेड इन इंडिया’ क्षमताओं के चलते रियलमी6 एवं 6 प्रो न केवल ऑनलाईन, बल्कि हमारे प्राथमिक साझेदारों के साथ ऑफलाईन स्टोर्स पर एक ंसाथ मिलेंगे।
realme launches its much awaited realme 6 series smartphone; price starting from INR
12,999 and also introduces their first ever realme Band at INR 1,499
12,999 and also introduces their first ever realme Band at INR 1,499
Above Business Release Sourced by Citiesbazar through
VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com
VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com
For Article posting in National Cities Bazar at www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com