रायपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर हुवा समाज सेवी गीतू जोशी का सम्मान

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर हुवा समाज सेवी गीतू जोशी का सम्मान


रायपुर। सेंट्रल इंडिया न्यूज चैनल द्वारा अंतरराष्ट्रीय  महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला दिवस की पूर्व संध्या पर रायपुर के वी आई पी चौक स्थित होटल जोन  में सबला शशक्त नारी को समर्पित अग्रणी अवार्ड 2020 आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में  समाजसेवा के क्षेत्र  में उल्लेखनीय योगदान के लिए  गीतू जोशी को अग्रणी अवार्ड 2020 से सम्मानित  किया गया । इसके मुख्य अतिथि डॉ. जवाहर सूरसेट्ठी शिक्षा विद व अंतराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर व सेंट्रल न्यूज़ इंडिया के संस्थापक इकराम नबी के द्वारा सभी महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग उन 25 महिलाओं को सम्मानित किया गया जो समाज और देश की प्रगति में अपना अहम योगदान देने वाली एवं प्रतिभाशाली हैं। छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन के सभी सदस्यों की ओर से गीतू जोशी को  शुभकामनाएं।



 


फाउंडेशन के सदस्य विवेक साहू ने बताया की गीतू जोशी विगत 7 वर्षो से अपने कमाई का 30% दिव्याग बच्चो की पढ़ाई और उनके जरूरत के सामानों पर खर्च करती हैं। आर्थिक रूप से कमजोर और होनहार बच्चो की पढ़ाई फीस फाउंडेशन के द्वारा 5 वर्षो से की जा रही है। इस वर्ष 16 बच्चो की फीस फाउंडेशन के द्वारा दिया गया है। गीतू जोशी खुद तो रक्तदान करती ही और लोगो को प्रेरित कर उनका भी रक्तदान करती है, आज उन्ही के प्रेणा का परिणाम है की आज के दिव्याग भी रक्तदान करते आ रहे है।


 


Above Business Release Sourced  through
VIVEK SAHU, Mobile 082691 50260, 

 

For any Article posting in National Cities Bazar at  www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com