छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन , छत्तीसगढ़ के साथी शहर में पके हुए भोजन बांट रहे दो संस्थाएं तेलीबांधा गुरुद्वारा एवं चरामेति फाउंडेशन को 25-25 किलो चावल दिया गया.

छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन , छत्तीसगढ़ के साथी शहर में पके हुए भोजन बांट रहे दो संस्थाएं तेलीबांधा गुरुद्वारा एवं चरामेति फाउंडेशन को 25-25 किलो चावल दिया गया. 


1)- 10 गरीब मजदूरों को भोजन कराया गया। 


2)- 36 परिवार को राशन प्रदान किया गया। 


3)- 100 परिवार के लिए  राशन वितरण की व्यवस्था की गई है। 


 


आज हमारी टीम के 15 सदस्य इनडोर स्टेडियम में स्मार्ट सिटी ऑफिस मैं अपनी वॉलंटरी सेवा अनाज पैकिंग में देंगे। 



 


अनाज वितरण मे प्रशांत साहू, देवेन्द्र सूद, कुनाल, विजय, विनय, श्रद्धा साहू, कीर्ति साहू , विवेक साहू, नरेन्द्र गिरी गोस्वामी, जॉयदीप रॉय, विकास जायसवाल, गौरव दुबे,  इंदर प्रेमचंदानी, श्रीकांत शारदा आदि ने अपनी सेवा दी। 


लॉन्ग डॉन के इस समय में भी हमारे टीम के रक्त दाताओं के द्वारा जरूरतमंदों के लिए निरंतर रक्तदान किया जा रहा है इसी क्रम में थैलेसीमिया एवं अन्य पीड़ित के लिए रोशन सहाय ,देवेंद्र साहू मोहसिन, मोनीश, सुमित दास, आदिब खान, पवन मिश्रा, कुशाग्र चौबे, मनोज देवांगन, सोनू माखीजा, देवी साहू, ललित साहू एवं अन्य 10 रक्तवीरो  के द्वारा आगे आकर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान भी किया जा रहा है अगर आप भी रक्तदान करना चाहते हैं तो हमारी दिए हुए नंबर पर संपर्क करें।


विवेक कुमार साहू
फाउंडर & प्रेदश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन
8269150260 


 


Above Business Release Sourced  through
VIVEK SAHU, Mobile 082691 50260, 

 

For any Article posting in National Cities Bazar at  www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com