रियलमी ने एक्स2 प्रो और 48 मेगापिक्सल वाला रियलमी 5एस उतारा - रियलमीडॉटकॉम और फ्लिपकार्टडॉटकॉम
रियलमी ने एक्स2 प्रो और 48 मेगापिक्सल वाला रियलमी 5एस उतारा

- रियलमीडॉटकॉम और फ्लिपकार्टडॉटकॉम पर दोपहर 12 बजे से शुरु -

 

एक बड़ी छलांग लगाते हुए भारत में नं. 1 क्वालिटी एवं सबसे तेजी से बढ़ते हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने अपने बहुप्रतीक्षित, अल्टीमेट फ्लैगशिप स्मार्टफोन - रियलमी एक्स2 प्रो का अनावरण किया। रियलमी एक्स2 प्रो में भारत का सबसे तेज 50 वॉट का सुपर वूक फ्लैश चार्ज (35 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज) और अब तक का सबसे तेज स्नैपड्रैगन प्रोसेसर - स्नैपड्रैगन 855 प्लस  है। रियलमी एक्स2 प्रो 2 रंगों के वैरिएंट - नेप्च्यून ब्लू और लुनार व्हाईट में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन दो वैरिएंट्स: 8प्लस128 जीबी में 29,999 रु. में और 12प्लस256 जीबी में 33,999 रु. में उपलब्ध होगा और 26 नवंबर, 2019 से बिकना प्रारंभ हो जाएगा। रेड ब्रिक एवं कॉन्क्रीट का मास्टर एडिशन 12प्ल्स256 जीबी वैरिएंट में 34,999 रु. में मिलेगा।

 

रियलमी ने आज अपग्रेडेड रियलमी 5एस का लॉन्च भी किया। ऑल न्यू रियलमी 5एस में 48 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा है और यह 5000 एमएएच की बैटरी के साथ अपग्रेडेड पॉवरहाउस स्मार्टफोन है। यह क्रिस्टल रेड, क्रिस्टल ब्लू और क्रिस्टल पर्पल कलर्स में 2 वैरिएंट्स - 4प्लस64 जीबी 9,999 रु. में और 4प्ल्स128 जीबी 10,999 रु. में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन 29 नवंबर, 2019 से फ्लिपकार्टडॉटकॉम और रियलमीडॉटकॉम/इन पर मिलेगा।

 

रियलमी एक्स2 प्रो खरीदने के इच्छुक फैंस 21 नवंबर से 23 नवंबर, 2019 के बीच रियलमीडॉटकॉम और फ्लिपकार्टडॉटकॉम पर दोपहर 12 बजे से आमंत्रण प्राप्त कर सकेंगे, जिसके बाद वो 26 नवंबर, 2019 को स्मार्टफोन खरीद सकेंगे। पहला रियलमी एक्स2 प्रो खरीदने वाले ग्राहकों को निशुल्क रियलमी बड्स वायरलेस मिलेगा और वो 6 महीनों तक की नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ भी ले सकेंगे। यूज़र्स को अल्टीमेट फ्लैगशिप अनुभव देने के लिए रियलमी ने रियलमीडॉटकॉम पर पहले 10,000 ग्राहकों के लिए रिटर्न ऑफर प्रस्तुत किया है। यदि वो अपने स्मार्टफोन से संतुष्ट नहीं हैं, तो ये ग्राहक खरीद के 7 दिनों के अंदर डिवाईस को लौटा सकेंगे और उनसे इसके लिए कोई प्रश्न भी नहीं पूछा जाएगा।

 

रियलमी इंडिया के सीईओ, माधव शेठ के अनुसार  - ‘‘हम अपने समझदार रियलमी ग्राहकों के लिए रियलमी एक्स2 प्रो प्रस्तुत करके काफी उत्साहित हैं। यह देश में इस मूल्य में उपलब्ध अब तक का सबसे अच्छा फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। हमने रियलमी एक्स2 प्रो द्वारा एक अल्टीमेट फ्लैगशिप प्रस्तुत किया है और इसे बाजार में ‘फास्टर, बोल्डर एवं शार्पर’ (ज्यादा तेज, बेहतर एवं उत्तम) स्मार्टफोन बनाया है। यह भारत का सबसे तेजी से चार्ज होने वाला स्मार्टफोन है, जिसमें 50 वॉट का सुपर वूक फ्लैश चार्जर और अब तक का सर्वाधिक तेज स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है। इसमें ड्युअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ बेहतर साउंड एक्सपीरियंस है और इसमें 20एक्स ज़ूम के साथ 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है, जो ‘डेयर टू लीप’ के हमारे सिद्धांत को परिभाषित करता है। हम ग्राहकों को यह अल्टीमेट फ्लैगशिप अनुभव देने के लिए तत्पर हैं।’’

 

रियलमी 5एस के बारे में माधव शेठ ने कहा, ‘‘हमारा रियलमी 5एस दस हजार से कम मूल्य में 48 मेगापिक्सल का सर्वश्रेष्ठ क्वाड कैम स्मार्टफोन है। हम ग्राहकों को बड़ी पिक्चर, बड़ा स्टोरेज और बड़ी बैटरी (5000 एमएएच) का अनुभव देने पर बहुत प्रसन्न हैं। हमारे रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो ग्राहकों को बहुत पसंद आए हैं और मुझे विश्वास है कि रियलमी 5एस भी बाजार में हलचल मचा देगा और हमारे ग्राहकों को कैमरा का शानदार अनुभव प्रदान करेगा।’’

 


Above Business Release Sourced by Citiesbazar through
VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com

 

For Article posting in National Cities Bazar at  www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com