रिवॉर्ड रॉयल एनफील्ड ने पेश किया दो आकर्षक कलरवेज़
मिड साईज़ मोटरसाइकल सेगमेंट में ग्लोबल लीडर, रॉयल एनफील्ड, मोटरसाईक्लिंग की दुनिया में उपभोक्ताओं को ज्यादा उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है। कंपनी ने हाल ही में अनेक अभियानों, जैसे 500 नए रॉयल एनफील्ड स्टूडियो स्टोर्स, आईकोनिक बुलेट 350 एवं 350 ईएस के नए वैरिएंट्स के लॉन्च तथा वर्तमान मोटर साइकल की ओनरशिप के ज्यादा किफायती खर्च के नए सर्विस अभियान के साथ उपलब्धता बढ़ाने के लिए काफी महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
उपलब्धता बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, रॉयल एनफील्ड ने आज अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल-क्लासिक 350 के नए वैरिएंट्स के देशव्यापी लॉन्च की घोषणा की। नई क्लासिक 350 दो नए कलरवेज़ -प्योर ब्लैक एवं मर्करी सिल्वर में उपलब्ध होगी और यह नए ग्राफिक्स के साथ ब्लैक्ड आउट थीम में होगी। नई मोटर साईकल में सिंगल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम फ्रंटब्रेक होगा। नई क्लासिक 350 रॉयल एनफील्ड के सभी स्टोरों पर 1,45,975 रु. (एक्स-शोरूम) में बुकिंग व टेस्ट राईड के लिए उपलब्ध होगी।
क्लासिक 350 ने एक दशक से ज्यादा समय से देश में मिड-साईज़्ड मोटर साइक्लिंग सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड के लिए एक्सेसिबिलिटी एवं एप्रोचेबल मोटर साईकल्स की खोज को परिभाषित किया है। क्लासिक 350 फ्रेंचाईज़ी के लॉन्च के बाद से ही यह काफी सफल रही है और नए वैरिएंट्स के लॉन्च के साथ यह प्योर मोटर साईक्लिंग की दुनिया में ज्यादा महत्वाकांक्षी इरादों वाले अपग्रेडर्स को लाने के लिए तैयार है।
नया क्लासिक 350 वैरिएंट नए युग के राईडर्स के स्टाईल के तुल्य है, जिसके माध्यम से वो प्योर मोटरसाईक्लिंग के अनुभव को अपनाते हैं। इस मोटरसाईकल में पूरी तरह से ब्लैक्ड आउट थीम-इंजन ब्लॉक पर ब्लैक फिनिश, ब्लैक्ड आउट रिम्स एवं ब्लैक मिरर हैं, जो समकालीन मोटर साईक्लिंग प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। नए वैरिएंट में सिंगल चैनल एबी एस फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है।
2008 में प्रस्तुत, रॉयल एनफील्ड क्लासिक द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के समय में ब्रिटिश मोटर साईकल्स के रेट्रोलुक को श्रृद्धांजलि देती है। इस क्लासिक में 1950 की क्लासिक ब्रिटिश स्टाईलिंग के तत्वों का समावेश किया गया है। यह सहज, सामंजस्य पूर्ण, अनुपातिक एवं फिनिश्ड है। रॉयल एनफील्ड के 346 सीसी के इंजन द्वारा पॉवर्ड, फ्रंट एवं रियर मडगार्ड, हेडलाईट के सिंग, फ्यूल टैंक, ओवल टूल बॉक्स, एक्ज़ॉस्ट फिन, स्पीडो मीटर डायल, टेल लाईट असेंबली एवं हेड लैंप कैप के साथ रॉयल एनफील्ड क्लासिक द्वितीय विष्वयुद्ध के बाद ब्रिटिश मोटर साईकल्स की मौलिक छवि के अनुरूप है।
Above Business Release Sourced by Citiesbazar through
VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com
VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com
For Article posting in National Cities Bazar at www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com